ETV Bharat / state

बस कंडक्टर लाइसेंस की परीक्षा देने जा रहे 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत, आरोपी ड्राइवर फरार - Two Students Died in Nuh

Two Students Died in Nuh: हरियाणा के नूंह जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई. मृतक बस कंडक्टर लाइसेंस की परीक्षा देने जा रहे थे. इसी दौरान एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी.

Two Students Died in Nuh
नूंह में 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 8, 2024, 6:13 PM IST

Updated : May 8, 2024, 6:24 PM IST

नूंह में 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत (वीडियो- ईटीवी भारत)

नूंह: अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेडा से एक किलोमीटर दूर दो युवकों को डंपर ने सामने से जोरदार टक्कर मारी दी. इस हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में भर्ती करने के बाद ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

‌‌जानकारी के मुताबिक विष्णु और योगेन्द्र दोनों बाइक पर सवार होकर सुबह करीब दस बजे नूंह के लिए जा रहे थे. दोनों हरियाणा रोडवेज बस कंडेक्टर लाइसेंस की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे. दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग मांडीखेडा और जाटका-शीशवाना गांव के बीच दोनों शौचालय करने के लिए साइड में रुके हुए थे. अचानक बड़कली चौक की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी.

डंपर की इस टक्कर में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. मृतक विष्णु पुत्र दोहा, हालाबाद फिरोजपुर झिरका के वार्ड 5 में रहता था और दूसरे की पहचान योगेन्द्र पुत्र नेतराम निवासी अगोन के रूप में हुई है. उनकी उम्र लगभग 19-21 साल की बताई जा रही है.

इस बारे में जांच अधिकारी एसआई अब्दुल गफ्फार को परिजनों की ओर से शिकायत मिल गई है. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. डंपर चालक मौके से डंपर सहित फरार हो गया है. जबकि परिजनों के मुताबिक डंपर को फिरोजपुर झिरका पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार करके डंपर को बरामद कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- शनिवार को घर में है शादी, आज सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत से पसरा मातम
ये भी पढ़ें- बच्ची का पहला जन्मदिन मनाने जा रहे परिवार को थार ने मारी टक्कर, पिता-बेटी की मौत, वेंटिलेटर पर मां और दूसरी बेटी
ये भी पढ़ें- मसूरी घूमने गये हरियाणा के 3 दोस्तों की कार खाई में गिरी, मौके पर तीनों की मौत

नूंह में 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत (वीडियो- ईटीवी भारत)

नूंह: अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेडा से एक किलोमीटर दूर दो युवकों को डंपर ने सामने से जोरदार टक्कर मारी दी. इस हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में भर्ती करने के बाद ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

‌‌जानकारी के मुताबिक विष्णु और योगेन्द्र दोनों बाइक पर सवार होकर सुबह करीब दस बजे नूंह के लिए जा रहे थे. दोनों हरियाणा रोडवेज बस कंडेक्टर लाइसेंस की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे. दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग मांडीखेडा और जाटका-शीशवाना गांव के बीच दोनों शौचालय करने के लिए साइड में रुके हुए थे. अचानक बड़कली चौक की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी.

डंपर की इस टक्कर में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. मृतक विष्णु पुत्र दोहा, हालाबाद फिरोजपुर झिरका के वार्ड 5 में रहता था और दूसरे की पहचान योगेन्द्र पुत्र नेतराम निवासी अगोन के रूप में हुई है. उनकी उम्र लगभग 19-21 साल की बताई जा रही है.

इस बारे में जांच अधिकारी एसआई अब्दुल गफ्फार को परिजनों की ओर से शिकायत मिल गई है. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. डंपर चालक मौके से डंपर सहित फरार हो गया है. जबकि परिजनों के मुताबिक डंपर को फिरोजपुर झिरका पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार करके डंपर को बरामद कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- शनिवार को घर में है शादी, आज सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत से पसरा मातम
ये भी पढ़ें- बच्ची का पहला जन्मदिन मनाने जा रहे परिवार को थार ने मारी टक्कर, पिता-बेटी की मौत, वेंटिलेटर पर मां और दूसरी बेटी
ये भी पढ़ें- मसूरी घूमने गये हरियाणा के 3 दोस्तों की कार खाई में गिरी, मौके पर तीनों की मौत
Last Updated : May 8, 2024, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.