नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. थाना सेक्टर-126 के प्रभारी ने बताया कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का आयुष प्रताप सिंह सेक्टर-125 स्थित एक विश्वविद्यालय में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था. वह रायपुर गांव स्थित एक पीजी में किराए का कमरा लेकर अकेले रह रहा था.
शुक्रवार शाम पीजी संचालक ने पुलिस को सूचना दी कि आयुष ने अंदर से कमरा बंद कर रखा है और दरवाजा काफी देर से नहीं खुला है. जब दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में आयुष की बॉडी पड़ी थी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और उसके परिजनों को जानकारी दी गई. उसके दोस्तों ने बताया कि आयुष किसी बात को लेकर बीते कुछ दिनों से तनाव में था. पुलिस ने मृतक छात्र का मोबाइल कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-मंगोलपुरी इलाके के नाले में मिला लड़की का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका
इसके अलावा चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले 40 वर्षीय राजीव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी और साले के साथ यहां रहता था. घटना के समय वह घर पर अकेला था. कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी और साला घर पहुंचे तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने शव को नीचे उतारा. थाना सेक्टर-63 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. फिलहाल किसी परिवार की तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में घर के अंदर लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी