नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर-75 स्थित गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी निवासी महिला समेत दो लोगों को शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ितों ने मामले की शिकायत रविवार को साइबर क्राइम थाने में की है. पुलिस उन खातों की जानकारी एकत्र कर रही है, जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है.
शिकायत में पीड़िता ने बताया गया कि कुछ महीने पहले उसे ई-101 ब्लैकरॉक स्टॉक क्लब नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया. ठगों ने पीड़िता के मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करवाया. बताया कि इस ऐप पर शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. झांसे में आने के बाद पीड़िता कई महीनों तक ग्रुप की सारी गतिविधियों को देखती रही. इस बीच सभी सदस्य स्टॉक के उतार-चढ़ाव के बारे में चर्चा करते थे. इसके बाद ठगों द्वारा बताए गई कंपनी में महिला ने कुछ रकम निवेश की, जिस पर उसे मुनाफा भी हुआ.
जब महिला ने खाते से मुनाफे सहित रकम निकाल ली तो उसे लगा कि निवेश पर भारी मुनाफा हो सकता है और ग्रुप में जुड़े प्रोफेसर एकदम सही प्रशिक्षण दे रहे हैं. इसके बाद उसने कई बार में करीब एक करोड़ रुपये का निवेश कर दिया. जो रकम निवेश की गई थी, उसका जो मुनाफा हुआ वह भी डाउनलोड ऐप पर दिख रहा था. जब महिला ने रकम निकालने का प्रयास किया, तो उसपर और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा. इनकार करने पर ठगों ने महिला से संपर्क तोड़ दिया.
महिला ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है. महिला के मुताबिक उसने जो रकम गंवाई है, वह उसकी जिंदगी भर की जमा पूंजी थी. ठगी के बाद से महिला और उसके पति परेशान हैं. जानकारी करने पर पता चला कि जिस ग्रुप में उसे जोड़ा गया था, उसमें ठग गिरोह के ही सभी सदस्य मौजूद थे. इसके अलावा सेक्टर-16 निवासी एक व्यक्ति ने 40 लाख रुपये गंवा दिए. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढें : मालामाल होने के चक्कर में 13 करोड़ रुपये का नुकसान! व्हाट्स ऐप पर लिंक भेज बुजुर्ग को लगा दिया चूना
ये भी पढें : नोएडा पुलिस ने ठगी के 22 मामले में 4.81 करोड़ रुपए कराया फ्रीज, 12 साइबर ठगों को भेजा जेल