ETV Bharat / state

शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर दो लोगों से करीब डेढ़ करोड़ की ठगी - Noida cyber crime case - NOIDA CYBER CRIME CASE

दिल्ली से सटे नोएडा में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सेक्टर-75 स्थित गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी निवासी महिला से जहां 1 करोड़ की ठगी की गई, तो वहीं सेक्टर-16 निवासी एक व्यक्ति से करीब 40 लाख रुपये की ठगी की गई.

शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी
शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2024, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर-75 स्थित गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी निवासी महिला समेत दो लोगों को शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ितों ने मामले की शिकायत रविवार को साइबर क्राइम थाने में की है. पुलिस उन खातों की जानकारी एकत्र कर रही है, जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है.

शिकायत में पीड़िता ने बताया गया कि कुछ महीने पहले उसे ई-101 ब्लैकरॉक स्टॉक क्लब नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया. ठगों ने पीड़िता के मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करवाया. बताया कि इस ऐप पर शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. झांसे में आने के बाद पीड़िता कई महीनों तक ग्रुप की सारी गतिविधियों को देखती रही. इस बीच सभी सदस्य स्टॉक के उतार-चढ़ाव के बारे में चर्चा करते थे. इसके बाद ठगों द्वारा बताए गई कंपनी में महिला ने कुछ रकम निवेश की, जिस पर उसे मुनाफा भी हुआ.

जब महिला ने खाते से मुनाफे सहित रकम निकाल ली तो उसे लगा कि निवेश पर भारी मुनाफा हो सकता है और ग्रुप में जुड़े प्रोफेसर एकदम सही प्रशिक्षण दे रहे हैं. इसके बाद उसने कई बार में करीब एक करोड़ रुपये का निवेश कर दिया. जो रकम निवेश की गई थी, उसका जो मुनाफा हुआ वह भी डाउनलोड ऐप पर दिख रहा था. जब महिला ने रकम निकालने का प्रयास किया, तो उसपर और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा. इनकार करने पर ठगों ने महिला से संपर्क तोड़ दिया.

महिला ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है. महिला के मुताबिक उसने जो रकम गंवाई है, वह उसकी जिंदगी भर की जमा पूंजी थी. ठगी के बाद से महिला और उसके पति परेशान हैं. जानकारी करने पर पता चला कि जिस ग्रुप में उसे जोड़ा गया था, उसमें ठग गिरोह के ही सभी सदस्य मौजूद थे. इसके अलावा सेक्टर-16 निवासी एक व्यक्ति ने 40 लाख रुपये गंवा दिए. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढें : मालामाल होने के चक्कर में 13 करोड़ रुपये का नुकसान! व्हाट्स ऐप पर लिंक भेज बुजुर्ग को लगा दिया चूना

ये भी पढें : नोएडा पुलिस ने ठगी के 22 मामले में 4.81 करोड़ रुपए कराया फ्रीज, 12 साइबर ठगों को भेजा जेल

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर-75 स्थित गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी निवासी महिला समेत दो लोगों को शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ितों ने मामले की शिकायत रविवार को साइबर क्राइम थाने में की है. पुलिस उन खातों की जानकारी एकत्र कर रही है, जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है.

शिकायत में पीड़िता ने बताया गया कि कुछ महीने पहले उसे ई-101 ब्लैकरॉक स्टॉक क्लब नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया. ठगों ने पीड़िता के मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करवाया. बताया कि इस ऐप पर शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. झांसे में आने के बाद पीड़िता कई महीनों तक ग्रुप की सारी गतिविधियों को देखती रही. इस बीच सभी सदस्य स्टॉक के उतार-चढ़ाव के बारे में चर्चा करते थे. इसके बाद ठगों द्वारा बताए गई कंपनी में महिला ने कुछ रकम निवेश की, जिस पर उसे मुनाफा भी हुआ.

जब महिला ने खाते से मुनाफे सहित रकम निकाल ली तो उसे लगा कि निवेश पर भारी मुनाफा हो सकता है और ग्रुप में जुड़े प्रोफेसर एकदम सही प्रशिक्षण दे रहे हैं. इसके बाद उसने कई बार में करीब एक करोड़ रुपये का निवेश कर दिया. जो रकम निवेश की गई थी, उसका जो मुनाफा हुआ वह भी डाउनलोड ऐप पर दिख रहा था. जब महिला ने रकम निकालने का प्रयास किया, तो उसपर और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा. इनकार करने पर ठगों ने महिला से संपर्क तोड़ दिया.

महिला ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है. महिला के मुताबिक उसने जो रकम गंवाई है, वह उसकी जिंदगी भर की जमा पूंजी थी. ठगी के बाद से महिला और उसके पति परेशान हैं. जानकारी करने पर पता चला कि जिस ग्रुप में उसे जोड़ा गया था, उसमें ठग गिरोह के ही सभी सदस्य मौजूद थे. इसके अलावा सेक्टर-16 निवासी एक व्यक्ति ने 40 लाख रुपये गंवा दिए. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढें : मालामाल होने के चक्कर में 13 करोड़ रुपये का नुकसान! व्हाट्स ऐप पर लिंक भेज बुजुर्ग को लगा दिया चूना

ये भी पढें : नोएडा पुलिस ने ठगी के 22 मामले में 4.81 करोड़ रुपए कराया फ्रीज, 12 साइबर ठगों को भेजा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.