ETV Bharat / state

नैनीताल में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की मौत - pickup vehicle fell into ditch - PICKUP VEHICLE FELL INTO DITCH

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां छोटा कैलाश जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 13, 2024, 6:48 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर सोमवार 13 मई को बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वाहन सवार लोग छोटा कैलाश जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार शाम को हुआ. भीमताल थाना प्रभारी जगदीप सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर पिकअप वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. वाहन करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था.

भीमताल थाना प्रभारी जगदीप सिंह नेगी ने मुताबिक हादसे के वक्त वाहन में तीन लोग सवार थे, जिन्हें रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया और पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया.

मृतकों की शिनाख्त बिशन दत्त पांडे (70) निवासी भौर्सा और मनीष पडलिया निवासी बानना के रूप में हुई है. वहीं चालक धीरज घायल हो गया. थाना प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि पिकअप वाहन का क्रॉस टूटने के कारण ये हादसा हुआ है. दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. सभी लोग रानीबाग के अमृतपुर से छोटा कैलाश जा रहे थे.

पढ़ें--

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर सोमवार 13 मई को बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वाहन सवार लोग छोटा कैलाश जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार शाम को हुआ. भीमताल थाना प्रभारी जगदीप सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर पिकअप वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. वाहन करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था.

भीमताल थाना प्रभारी जगदीप सिंह नेगी ने मुताबिक हादसे के वक्त वाहन में तीन लोग सवार थे, जिन्हें रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया और पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया.

मृतकों की शिनाख्त बिशन दत्त पांडे (70) निवासी भौर्सा और मनीष पडलिया निवासी बानना के रूप में हुई है. वहीं चालक धीरज घायल हो गया. थाना प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि पिकअप वाहन का क्रॉस टूटने के कारण ये हादसा हुआ है. दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. सभी लोग रानीबाग के अमृतपुर से छोटा कैलाश जा रहे थे.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.