ETV Bharat / state

नूंह में जमीन विवाद, जमकर चले लात-घूंसे, कई लोग हुए घायल, एक की इलाज के दौरान हुई मौत - FIGHT FOR LAND DISPUTE IN NUH

नूंह के गहबर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. मारपीट में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई.

fight For land dispute in Nuh
नूंह जमीन विवाद में मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2024, 4:39 PM IST

नूंह: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, 10 लोग घायल हो गए हैं. सभी का इलाज राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ में चल रहा है. वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट: जानकारी के मुताबिक गहबर गांव में शुक्रवार को शेर सिंह और धीरज के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे और पत्थर चले. झगड़े के दौरान कई व्यक्ति घायल हो गए. सभी को अस्पताल ले जाया गया. वहीं, इलाज के दौरान शेर सिंह के बेटे प्रभु दयाल की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं. सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है.

नूंह में जमीन विवाद में जमकर चले लात-घूंसे (ETV Bharat)

"गहबर गांव में दो पक्षों में झगड़ा हुआ है. एक व्यक्ति के मरने की खबर मिली है. पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -अजायब सिंह, डीएसपी, नूंह

जांच में जुटी पुलिस: इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना नूंह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले को जैसे-तैसे शांत कराया. नूंह पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक के परिजनों का कहना है कि मारपीट के कारण मौत हुई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बस पर हमला, ईंटों से तोड़े शीशे, नशे में धुत युवकों ने ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ऑटो ड्राइवर की गुंडागर्दी, स्कूल बस में घुसकर बस ड्राइवर को पीटा, CCTV में कैद वीडियो

नूंह: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, 10 लोग घायल हो गए हैं. सभी का इलाज राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ में चल रहा है. वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट: जानकारी के मुताबिक गहबर गांव में शुक्रवार को शेर सिंह और धीरज के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे और पत्थर चले. झगड़े के दौरान कई व्यक्ति घायल हो गए. सभी को अस्पताल ले जाया गया. वहीं, इलाज के दौरान शेर सिंह के बेटे प्रभु दयाल की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं. सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है.

नूंह में जमीन विवाद में जमकर चले लात-घूंसे (ETV Bharat)

"गहबर गांव में दो पक्षों में झगड़ा हुआ है. एक व्यक्ति के मरने की खबर मिली है. पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -अजायब सिंह, डीएसपी, नूंह

जांच में जुटी पुलिस: इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना नूंह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले को जैसे-तैसे शांत कराया. नूंह पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक के परिजनों का कहना है कि मारपीट के कारण मौत हुई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बस पर हमला, ईंटों से तोड़े शीशे, नशे में धुत युवकों ने ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ऑटो ड्राइवर की गुंडागर्दी, स्कूल बस में घुसकर बस ड्राइवर को पीटा, CCTV में कैद वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.