ETV Bharat / state

भाजपा नेता यासीन पर हमले के मामले में दो और आरोपी गिरफ्त में, अब तक 4 बदमाश पकड़े - two arrested in murder case

अलवर जिला पुलिस ने भाजपा नेता यासीन हत्याकांड में दो और आरो​पियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन बदमाशों ने भाजपा नेता यासीन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए थे, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 1:27 PM IST

TWO ARRESTED IN MURDER CASE
भाजपा नेता यासीन पर हमले के मामले में दो और आरोपी गिरफ्त में (PHOTO ETV Bharat Alwar)
भाजपा नेता यासीन पर हमले के मामले में दो और आरोपी गिरफ्त में (Video ETV Bharat Alwar)

अलवर. भाजपा नेता यासीन हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए आरोपी महाराज सिंह ने भाजपा नेता यासीन पहलवान पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए थे. इसके चलते उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड केस में अब तक पुलिस चार बदमाशों को गिरफ्त में ले चुकी है.

सीओ ग्रामीण डॉ. प्रियंका ने बताया कि यासीन हत्याकांड का मुख्य आरोपी महाराज सिंह और उसके भाई अशोक जाट को लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को नारायणपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है. इनके पास से ही वारदात में इस्तेमाल की गई थार कार को भी कब्जे में लिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार इनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. डॉ. प्रियंका ने बताया कि हसीन हत्याकांड में पुलिस ने 12 आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है. इनमें मुख्य आरोपी महाराज जाट और साजिद पर 20-20 हजार रुपए घोषित किए गए थे. इसमें महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: कार सवार परिवार को डरा धमकाकर की थी लूट, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

यह था मामला: भाजपा नेता यासीन खान 11 जुलाई को भाजपा के दो अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर से अलवर आ रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में उनकी कर रुकवा उन पर हमला कर दिया. महाराजा व साजिद गैंग ने यासीन पर लोहे, हथौड़े, डंडे व सरियों से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें अधमरा कर दिया. इसके बाद उनके साथियों ने एंबुलेंस बुलाकर यासीन को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घटना के अगले दिन 12 जुलाई को यासीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की जांच शुरू कर दी.

डॉ. प्रियंका ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए दो आरोपी में से एक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है तथा दूसरा आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस घटना में लिप्त सभी बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.

भाजपा नेता यासीन पर हमले के मामले में दो और आरोपी गिरफ्त में (Video ETV Bharat Alwar)

अलवर. भाजपा नेता यासीन हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए आरोपी महाराज सिंह ने भाजपा नेता यासीन पहलवान पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए थे. इसके चलते उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड केस में अब तक पुलिस चार बदमाशों को गिरफ्त में ले चुकी है.

सीओ ग्रामीण डॉ. प्रियंका ने बताया कि यासीन हत्याकांड का मुख्य आरोपी महाराज सिंह और उसके भाई अशोक जाट को लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को नारायणपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है. इनके पास से ही वारदात में इस्तेमाल की गई थार कार को भी कब्जे में लिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार इनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. डॉ. प्रियंका ने बताया कि हसीन हत्याकांड में पुलिस ने 12 आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है. इनमें मुख्य आरोपी महाराज जाट और साजिद पर 20-20 हजार रुपए घोषित किए गए थे. इसमें महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: कार सवार परिवार को डरा धमकाकर की थी लूट, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

यह था मामला: भाजपा नेता यासीन खान 11 जुलाई को भाजपा के दो अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर से अलवर आ रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में उनकी कर रुकवा उन पर हमला कर दिया. महाराजा व साजिद गैंग ने यासीन पर लोहे, हथौड़े, डंडे व सरियों से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें अधमरा कर दिया. इसके बाद उनके साथियों ने एंबुलेंस बुलाकर यासीन को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घटना के अगले दिन 12 जुलाई को यासीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की जांच शुरू कर दी.

डॉ. प्रियंका ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए दो आरोपी में से एक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है तथा दूसरा आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस घटना में लिप्त सभी बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.