ETV Bharat / state

कार शोरूम के बाहर दो बदमाशों ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना - firing in car showroom - FIRING IN CAR SHOWROOM

उत्तर-पश्चिम दिल्ली में एक कार शोरूम के बाहर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 28, 2024, 10:47 AM IST

कार शोरूम के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग

नई दिल्ली : दिल्ली में बदमाशों का आतंक बेखौफ होता नजर आ रहा है. ऐसी ही एक घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली से आई है, जहां दो बदमाशों ने एक कार शोरूम के बाहर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. हालांकि इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें बदमाशों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं.

यह घटना बीते शनिवार शाम की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौर्या एन्क्लेव थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. जहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते शनिवार को एक कार शोरूम की दुकान के बाहर स्कूटी पर सवार दो बदमाश आए और हवाई फायरिंग कर मौके से तुरंत गए, जिसे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है. हालांकि स्कूटी सवार बदमाश हेलमेट पहने हुए थे, इसलिए उनका चेहरा नहीं दिख पाया है.

ये भी पढ़ें : नीरज बवानिया गैंग के शूटर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन बदमाशों ने फायरिंग क्यों की. फिलहाल पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : बदमाशों को बर्दाश्त नहीं हुई 'ठंडा पानी' की धमकी, इंस्टाग्राम पर रील देखी और चाकू से गोदकर मार डाला

कार शोरूम के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग

नई दिल्ली : दिल्ली में बदमाशों का आतंक बेखौफ होता नजर आ रहा है. ऐसी ही एक घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली से आई है, जहां दो बदमाशों ने एक कार शोरूम के बाहर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. हालांकि इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें बदमाशों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं.

यह घटना बीते शनिवार शाम की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौर्या एन्क्लेव थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. जहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते शनिवार को एक कार शोरूम की दुकान के बाहर स्कूटी पर सवार दो बदमाश आए और हवाई फायरिंग कर मौके से तुरंत गए, जिसे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है. हालांकि स्कूटी सवार बदमाश हेलमेट पहने हुए थे, इसलिए उनका चेहरा नहीं दिख पाया है.

ये भी पढ़ें : नीरज बवानिया गैंग के शूटर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन बदमाशों ने फायरिंग क्यों की. फिलहाल पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : बदमाशों को बर्दाश्त नहीं हुई 'ठंडा पानी' की धमकी, इंस्टाग्राम पर रील देखी और चाकू से गोदकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.