ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, 10 द‍िन पहले खोली थी कॉफी शॉप, हत्‍यारों की तलाश में जुटी पुल‍िस - Yamuna Vihar Murder Case

उत्तर पूर्वी ज‍िले के यमुना विहार इलाके में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी. जनपुरा थाना पुल‍िस ने हत्‍या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

द‍िल्‍ली में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार
द‍िल्‍ली में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 24, 2024, 7:25 PM IST

नई द‍िल्‍ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक युवक की द‍िनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी गई. युवक पर दो अज्ञात बदमाशों ने उस वक्‍त हमला क‍िया जब वह अपने दोस्‍त के साथ कहीं स्‍कूटी से जाने वाला था. युवक की पहचान करण झा (19) के रूप में हुई है. वह यमुना व‍िहार के इलाके की बी-3 मार्केट में कॉपी शॉप चलाता था. भजनपुरा थाना पुल‍िस ने हत्‍या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताब‍िक, मंगलवार शाम करीब 4 बजे करण ने अपने दोस्‍त के साथ जैसे ही अपनी स्‍कूटी स्‍टार्ट क‍िया, उस पर दो बदमाशों ने हमला कर द‍िया. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया और सड़क पर ग‍िर गया. खून से लथपथ युवक को छोड़कर अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद उसको जीटीबी अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले की जांच में जुटी पुल‍िस को फ‍िलहाल पता चला है क‍ि करीब दो माह पहले करण का क‍िसी के साथ झगड़ा हुआ था. पुल‍िस को शक है क‍ि शायद बदला लेने के ल‍िहाज से इस घटना को अंजाम द‍िया गया है.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुल‍िस: करण परिवार के साथ भजनपुरा इलाके में रहता था. उसके पर‍िवार में प‍िता पंकज, मां और दो छोटी बहन है. इस घटना के बाद से आरोपियों की तलाश में जुटी पुल‍िस आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुल‍िस ने मामला उसके दोस्‍त माधव की शिकायत पर दर्ज क‍िया है. करण ने करीब 10 द‍िन पहले ही कॉपी शॉप खोली थी.

पत्राचार से कर रहा था ग्रेजुशन की पढ़ाई: करण के एक र‍िश्‍तेदार ने बताया क‍ि वह पत्राचार से ग्रेजुशन की पढ़ाई कर रहा था. उसकी क‍िसी के साथ कोई रंज‍िश नहीं थी. उसका बड़ी बेरहमी के साथ कत्‍ल क‍िया गया है. उसके एक हाथ की दो उंगल‍ियां भी काटी गई हैं. र‍िश्‍तेदारों का कहना है क‍ि वो बहुत ही अच्‍छा लड़का था. पुल‍िस को जल्‍द से जल्‍द उसके हत्‍यारों को पकड़ना चाह‍िए. वह अपने पर‍िवार को इकलौता लड़का था.

जल्‍द होगी हमलावरों की गिरफ्तारी: उत्तर पूर्वी ज‍िला डीसीपी जॉय ट‍िर्की ने बताया क‍ि पुल‍िस ने उसके शव को जीटीबी अस्‍पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां उसका पोस्‍टमार्टम होना बाकी है. हाथ, सीने, पैर और पेट आद‍ि कई जगहों पर चोट लगी है. हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं, ज‍िनकी तलाश की जा रही है. हालांक‍ि, अभी हत्‍या करने की वजह का पता नहीं चल पाया है. जांच की जा रही है. डीसीपी ने उम्‍मीद जताई क‍ि जल्‍द हमलावरों को पकड़ ल‍िया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भगवान मर्डर केस में तीन गिरफ्तार, 40 हजार रुपए के लेनदेन का चल रहा था विवाद

नई द‍िल्‍ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक युवक की द‍िनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी गई. युवक पर दो अज्ञात बदमाशों ने उस वक्‍त हमला क‍िया जब वह अपने दोस्‍त के साथ कहीं स्‍कूटी से जाने वाला था. युवक की पहचान करण झा (19) के रूप में हुई है. वह यमुना व‍िहार के इलाके की बी-3 मार्केट में कॉपी शॉप चलाता था. भजनपुरा थाना पुल‍िस ने हत्‍या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताब‍िक, मंगलवार शाम करीब 4 बजे करण ने अपने दोस्‍त के साथ जैसे ही अपनी स्‍कूटी स्‍टार्ट क‍िया, उस पर दो बदमाशों ने हमला कर द‍िया. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया और सड़क पर ग‍िर गया. खून से लथपथ युवक को छोड़कर अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद उसको जीटीबी अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले की जांच में जुटी पुल‍िस को फ‍िलहाल पता चला है क‍ि करीब दो माह पहले करण का क‍िसी के साथ झगड़ा हुआ था. पुल‍िस को शक है क‍ि शायद बदला लेने के ल‍िहाज से इस घटना को अंजाम द‍िया गया है.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुल‍िस: करण परिवार के साथ भजनपुरा इलाके में रहता था. उसके पर‍िवार में प‍िता पंकज, मां और दो छोटी बहन है. इस घटना के बाद से आरोपियों की तलाश में जुटी पुल‍िस आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुल‍िस ने मामला उसके दोस्‍त माधव की शिकायत पर दर्ज क‍िया है. करण ने करीब 10 द‍िन पहले ही कॉपी शॉप खोली थी.

पत्राचार से कर रहा था ग्रेजुशन की पढ़ाई: करण के एक र‍िश्‍तेदार ने बताया क‍ि वह पत्राचार से ग्रेजुशन की पढ़ाई कर रहा था. उसकी क‍िसी के साथ कोई रंज‍िश नहीं थी. उसका बड़ी बेरहमी के साथ कत्‍ल क‍िया गया है. उसके एक हाथ की दो उंगल‍ियां भी काटी गई हैं. र‍िश्‍तेदारों का कहना है क‍ि वो बहुत ही अच्‍छा लड़का था. पुल‍िस को जल्‍द से जल्‍द उसके हत्‍यारों को पकड़ना चाह‍िए. वह अपने पर‍िवार को इकलौता लड़का था.

जल्‍द होगी हमलावरों की गिरफ्तारी: उत्तर पूर्वी ज‍िला डीसीपी जॉय ट‍िर्की ने बताया क‍ि पुल‍िस ने उसके शव को जीटीबी अस्‍पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां उसका पोस्‍टमार्टम होना बाकी है. हाथ, सीने, पैर और पेट आद‍ि कई जगहों पर चोट लगी है. हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं, ज‍िनकी तलाश की जा रही है. हालांक‍ि, अभी हत्‍या करने की वजह का पता नहीं चल पाया है. जांच की जा रही है. डीसीपी ने उम्‍मीद जताई क‍ि जल्‍द हमलावरों को पकड़ ल‍िया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भगवान मर्डर केस में तीन गिरफ्तार, 40 हजार रुपए के लेनदेन का चल रहा था विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.