ETV Bharat / state

बदमाशों को सरेंडर करवाने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कारवाई में दो आरोपियों के पैर में लगी गोली - पुलिस एनकाउंटर में बदमाश घायल

भीलवाड़ा में बदमाशों को सरेंडर करवाने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों के पैर में गोली मार दी.

पुलिस एनकाउंटर में बदमाश घायल
पुलिस एनकाउंटर में बदमाश घायल (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 12:04 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 12:20 PM IST

भीलवाड़ा : 6 नवंबर को भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में जमीनी विवाद के चलते कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों ने रविवार देर रात पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायलों को भीलवाड़ा की महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

जिला चिकित्सालय पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 6 नवंबर की शाम को शास्त्री नगर में रहने वाले कांग्रेस नेता विद्यासागर सुराणा और पुष्पा सुराणा के आवास पर जमीनी विवाद के चलते दो बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी. यह एक गंभीर घटना थी, जिसको लेकर हमने एक एसआइटी का गठन किया. टीम के इंस्पेक्टर सुरजीत ठोलिया और सुनील टाडा के साथ कोतवाली थाने के कुछ पुलिसकर्मियों को बदमाशों की सूचना मिली थी. पुलिसकर्मी सूचना के आधार पर बदमाशों तक पहुंचे और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा. बदमाशों ने सरेंडर करने की जगह पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी. हालांकि, पुलिस टीम ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारी. इसके बाद उन्हें पकड़ कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (ETV Bharat Bhilwara)

पढ़ें. पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, गोली लगने से जवान घायल

आदतन अपराधी दोनों बदमाश : पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने दावा किया कि पुलिस पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश आदतन अपराधी हैं. पुलिस फायरिंग में घायल हुए कमलेश जांगिड़ और राहुल सेन के खिलाफ पहले भी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनकी जांच चल रही है. 6 नवंबर को फायरिंग की घटना के दौरान भी चार लोगों की वारदात में शामिल होने की बात सामने आई थी. अभी जांच जारी है. पुलिस मौके पर क्राइम सीन के साथ ही एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटा रही है.

भीलवाड़ा : 6 नवंबर को भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में जमीनी विवाद के चलते कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों ने रविवार देर रात पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायलों को भीलवाड़ा की महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

जिला चिकित्सालय पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 6 नवंबर की शाम को शास्त्री नगर में रहने वाले कांग्रेस नेता विद्यासागर सुराणा और पुष्पा सुराणा के आवास पर जमीनी विवाद के चलते दो बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी. यह एक गंभीर घटना थी, जिसको लेकर हमने एक एसआइटी का गठन किया. टीम के इंस्पेक्टर सुरजीत ठोलिया और सुनील टाडा के साथ कोतवाली थाने के कुछ पुलिसकर्मियों को बदमाशों की सूचना मिली थी. पुलिसकर्मी सूचना के आधार पर बदमाशों तक पहुंचे और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा. बदमाशों ने सरेंडर करने की जगह पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी. हालांकि, पुलिस टीम ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारी. इसके बाद उन्हें पकड़ कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (ETV Bharat Bhilwara)

पढ़ें. पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, गोली लगने से जवान घायल

आदतन अपराधी दोनों बदमाश : पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने दावा किया कि पुलिस पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश आदतन अपराधी हैं. पुलिस फायरिंग में घायल हुए कमलेश जांगिड़ और राहुल सेन के खिलाफ पहले भी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनकी जांच चल रही है. 6 नवंबर को फायरिंग की घटना के दौरान भी चार लोगों की वारदात में शामिल होने की बात सामने आई थी. अभी जांच जारी है. पुलिस मौके पर क्राइम सीन के साथ ही एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटा रही है.

Last Updated : Nov 18, 2024, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.