नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को शनिवार को सेक्टर-113 से धर दबोचा. दोनों पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की 19 बाइक और एक तमंचा बरामद किया गया है.
डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने बताया कि एसीपी शैव्या गोयल की अगुवाई में पुलिस की टीमें सेक्टर-74/75 के चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो व्यक्ति उधर से गुजरे. संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे. पीछा करने पर दोनों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हो गए. घायलों की पहचान गाजियाबाद निवासी अनूप मावी और दिल्ली के जौहरीपुर निवासी देव कुमार उर्फ देवा के रूप में हुई है. देव कुमार के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में हत्या का प्रयास करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अनूप के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के अलग-अलग थानों में 42 जबकि देव कुमार के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें : रेहड़ी को धक्का लगाकर ले जा रहे आरोपी निकले तस्कर, 220 र्क्वाटर शराब बरामद
डीसीपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सुदूर जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहद कम दाम में बेचते थे. चोरी के वाहन खरीदने वालों की भी पुलिस पहचान कर रही है. चोरी की मोटरसाइकिल को बदमाश 15 से 25 हजार रुपये में बेच देते थे. इनकी गैंग मे और कितने लोग शामिल है, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग्स कर्टेल के भंडाफोड़ के बाद दो गिरफ्तार, 55 लाख की ड्रग्स बरामद -