ETV Bharat / state

मां के इंतजार में गुलदार के शावकों ने तोड़ा दम, 24 घंटे ठंड में भूखे पड़े रहने से मौत! - TWO LEOPARD CUBS DIED

नैनीताल जिले के हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आया है. यहां गुलदार के दो शावकों की भूख और ठंड के कारण मौत हो गई.

Etv Bharat
गुलदार के शावक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2024, 5:48 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में रामपुर रोड पर बीते दिन खाली प्लॉट में मिले गुलदार के दोनों शवकों की मौत हो गई. दोनों शावकों की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. शावकों की मौत का कारण ठंड और भूखा होने बताया जा रहा है. शवकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है.

दरअसल, हल्द्वानी में रामपुर रोड पर रिहायशी इलाके में निजी स्कूल के पास खाली प्लॉट में लोगों की नजर गुलदार के दो शावकों पर पड़ी थी. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने दोनों शवकों की निगरानी करते हुए गुलदार का इंतजार कर रही थी, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गुलदार अपने बच्चों के पास नहीं पहुंची.

वहीं, सोमवार शाम को एक और मंगलवार सुबह को दूसरे शावक की मौत हो गई थी. मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. वन क्षेत्राधिकारी नवीन रौतेला के मुताबिक ठंड और खाना नहीं मिलने के कारण दोनों शावकों की मौत हुई है. शावकों का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शावकों को अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस घटना के बाद इलाके के लोग भी काफी डरे हुए है. उन्हें डर है कि कहीं गुलदार इस इलाके में न हो.

पढ़ें---

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में रामपुर रोड पर बीते दिन खाली प्लॉट में मिले गुलदार के दोनों शवकों की मौत हो गई. दोनों शावकों की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. शावकों की मौत का कारण ठंड और भूखा होने बताया जा रहा है. शवकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है.

दरअसल, हल्द्वानी में रामपुर रोड पर रिहायशी इलाके में निजी स्कूल के पास खाली प्लॉट में लोगों की नजर गुलदार के दो शावकों पर पड़ी थी. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने दोनों शवकों की निगरानी करते हुए गुलदार का इंतजार कर रही थी, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गुलदार अपने बच्चों के पास नहीं पहुंची.

वहीं, सोमवार शाम को एक और मंगलवार सुबह को दूसरे शावक की मौत हो गई थी. मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. वन क्षेत्राधिकारी नवीन रौतेला के मुताबिक ठंड और खाना नहीं मिलने के कारण दोनों शावकों की मौत हुई है. शावकों का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शावकों को अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस घटना के बाद इलाके के लोग भी काफी डरे हुए है. उन्हें डर है कि कहीं गुलदार इस इलाके में न हो.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.