ETV Bharat / state

धौलपुर में इनामी दो बजरी माफिया गिरफ्तार, 19 मार्च को पुलिस पर किया था हमला... बूंदी में 350 टन बजरी जब्त - Gravel Mafia Arrested - GRAVEL MAFIA ARRESTED

धौलपुर पुलिस ने दो शातिर बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. 19 मार्च को कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला किया था. वहीं बूंदी में हिंडोली थाना पुलिस ने तालाबगांव में 350 टन अवैध बजरी स्टॉक जब्त की है.

GRAVEL MAFIA ARRESTED
धौलपुर में इनामी दो बजरी माफिया गिरफ्तार (फोटो ईटीवी भारत धौलपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 1:12 PM IST

धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. 19 मार्च को कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला किया था. सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को लेकर आरोपी फरार हुए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि कांस्टेबल श्रीपाल और रामरूप की सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर 10-10 हजार रुपए के इनामी बजरी माफिया केशव (24) पुत्र जगदीश निवासी भागना थाना कोलारी और खेमचंद (20) पुत्र बेनीराम निवासी कोलुआ का पुरा को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना के दौरान मौजूद बजरी के ट्रैक्टर को जब्त किया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि 19 मार्च को बजरी के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस की टीम पर तीन ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला कर दिया था. इस हमले के बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर आए आरोपी पुलिस पर हमला करते हुए बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर भाग निकले थे. जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे पुलिस घटना के दौरान शामिल दूसरे आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

तब दुम दबाकर भागी थी पुलिस : 19 मार्च को पुलिस बजरी माफियाओं का पीछा कर मानपुरिया का पुरा गांव पहुंच गई. लेकिन बजरी माफियाओं ने मोबाइल से सूचित कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया. इस दौरान बजरी माफिया और पुलिस में सीधी मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस पर जमकर पथराव किया था, जिसमें पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई थी. बजरी माफियाओं ने पुलिस को घेर लिया और ट्रैक्टर ट्राली से पीछा किया. मजबूरी में पुलिस को वापस लौटना पड़ा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.

इधर, 350 टन बजरी स्टॉक जब्त : बून्दी के हिंडोली थाना क्षेत्र के तालाब गांव में बजरी के जगह-जगह ढेर लगे होने के फोटो व वीडियो शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके बाद हरकत में आई हिंडोली थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन व भण्डारण के खिलाफ खनिज विभाग के साथ मिल कर संयुक्त कार्रवाई की है. यह कार्रवाई लगभग 2 घंटे तक चली. इस दौरान ग्राम तालाबगांव में 350 टन अवैध बजरी स्टॉक जब्त की गई. जब्त की गई बजरी स्टॉक पर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया.

हिंडोली थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि 3 मई को गश्त देने वाली पुलिस ने डंपरों का पीछा किया था. इसके बाद ड्राइवर डंपर की बजरी को हाईवे पर खाली कर कर फरार हो गया था. वहीं, कुछ डंपर तालाब गांव में पुराने रोड पर बजरी खाली करके चले गए थे. यह सूचना उच्चाधिकारियों को देने पर माइनिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी और तीन थानों की पुलिस ने मिलकर अवैध बजरी स्टॉक के खिलाफ कार्रवाई की.

सीबीआई जांच जारी : गौरतलब है कि अवैध बजरी परिवहन के मामले में तालाब गांव निवासी जब्बार की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान राजस्थान हाई कोर्ट ने सीबीआई से जांच कर एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे. जिस पर सीबीआई की टीम पिछले दिनों तालाब गांव पहुंची थी. सीबीआई की टीम यहां साक्ष्य जुटाकर ले गई थी. फिलहाल, सीबीआई की जांच जारी है.

धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. 19 मार्च को कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला किया था. सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को लेकर आरोपी फरार हुए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि कांस्टेबल श्रीपाल और रामरूप की सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर 10-10 हजार रुपए के इनामी बजरी माफिया केशव (24) पुत्र जगदीश निवासी भागना थाना कोलारी और खेमचंद (20) पुत्र बेनीराम निवासी कोलुआ का पुरा को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना के दौरान मौजूद बजरी के ट्रैक्टर को जब्त किया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि 19 मार्च को बजरी के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस की टीम पर तीन ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला कर दिया था. इस हमले के बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर आए आरोपी पुलिस पर हमला करते हुए बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर भाग निकले थे. जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे पुलिस घटना के दौरान शामिल दूसरे आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

तब दुम दबाकर भागी थी पुलिस : 19 मार्च को पुलिस बजरी माफियाओं का पीछा कर मानपुरिया का पुरा गांव पहुंच गई. लेकिन बजरी माफियाओं ने मोबाइल से सूचित कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया. इस दौरान बजरी माफिया और पुलिस में सीधी मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस पर जमकर पथराव किया था, जिसमें पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई थी. बजरी माफियाओं ने पुलिस को घेर लिया और ट्रैक्टर ट्राली से पीछा किया. मजबूरी में पुलिस को वापस लौटना पड़ा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.

इधर, 350 टन बजरी स्टॉक जब्त : बून्दी के हिंडोली थाना क्षेत्र के तालाब गांव में बजरी के जगह-जगह ढेर लगे होने के फोटो व वीडियो शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके बाद हरकत में आई हिंडोली थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन व भण्डारण के खिलाफ खनिज विभाग के साथ मिल कर संयुक्त कार्रवाई की है. यह कार्रवाई लगभग 2 घंटे तक चली. इस दौरान ग्राम तालाबगांव में 350 टन अवैध बजरी स्टॉक जब्त की गई. जब्त की गई बजरी स्टॉक पर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया.

हिंडोली थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि 3 मई को गश्त देने वाली पुलिस ने डंपरों का पीछा किया था. इसके बाद ड्राइवर डंपर की बजरी को हाईवे पर खाली कर कर फरार हो गया था. वहीं, कुछ डंपर तालाब गांव में पुराने रोड पर बजरी खाली करके चले गए थे. यह सूचना उच्चाधिकारियों को देने पर माइनिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी और तीन थानों की पुलिस ने मिलकर अवैध बजरी स्टॉक के खिलाफ कार्रवाई की.

सीबीआई जांच जारी : गौरतलब है कि अवैध बजरी परिवहन के मामले में तालाब गांव निवासी जब्बार की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान राजस्थान हाई कोर्ट ने सीबीआई से जांच कर एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे. जिस पर सीबीआई की टीम पिछले दिनों तालाब गांव पहुंची थी. सीबीआई की टीम यहां साक्ष्य जुटाकर ले गई थी. फिलहाल, सीबीआई की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.