कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों सैलानी घूमने और पहाड़ों पर ट्रैकिंग के लिए आते हैं. कई बार सैलानियों के लिए ट्रैकिंग का ये मजा सजा भी बन जाता है. पहाड़ों पर अनजान रास्ते, ठंड और अचानक मौसम का बदलना पर्यटकों के लिए मुसीबत बन जाता है. पुलिस और प्रशासन समय समय पर इसके लिए एडवाइजरी भी जारी करता है. इसके बाद भी पर्यटकों पुलिस और प्रशासन के दिशा निर्देशों को अनदेखा कर देते हैं और ये गलती उनपर भारी पड़ जाती है.
सरयोलसर झील की ओर घूमने गई राजस्थान की दो युवतियां रात के समय रास्ता भटक गईं. इसके बाद युवतियों ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस की टीम ने भी स्थानीय युवकों की मदद से देर रात उन्हें रेस्क्यू कर लिया. पुलिस प्रशासन ने सैलानियों से आग्रह किया है कि वो इस तरह के ट्रैकिंग रास्तों पर गाइड का साथ जरूर लें. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवतियां रविवार सुबह डे-हाइकिंग (आउटडोर एक्टिविटी) पर सरयोलसर गई थीं. झील के पास लौटते समय वो रास्ता भटक गईं और गलत रास्ते से 360 प्वाइंट पर पहुंच गईं. इसके बाद दोनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद दोनों को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया. दोनों की राजस्थान की रहने वाली हैं.
स्थानीय लोगों ने भी दोनों युवतियों के रेस्क्यू में मदद की. 360 प्वाइंट से कुछ दूरी तक पहाड़ी से नीचे तक स्थानीय लोग ही युवतियों को लेकर पहुंचे थे. महिलाओं के रेस्क्यू में टूरिस्ट ऑपरेटर ने विशेष सहयोग किया. वहीं, डीएसपी मनाली चंद्रशेखर ने बताया कि, 'दोनों युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है और उन्हें सुरक्षित भेज दिया गया है. वहीं, सैलानियों से भी आग्रह है कि वो इस तरह से ट्रैकिंग रास्तों पर जाने के लिए गाइड की सहायता लें.'