यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर के कनालसी गांव में नहर में डूबने से दो युवतियों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है.
नहर में फिसला पैर : यमुनानगर में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. जानकारी के अनुसार यमुनानगर जिले के कनालसी गांव में 21 वर्षीय रोमा और 17 वर्षीय आंचल लकड़ी इकट्ठा करने के लिए नहर के किनारे गई हुई थी. तभी अचानक से रोमा का फिसल गया और वो नहर में जाकर गिर गई. इसके बाद घटना को देखकर आंचल चीखने लगी और रोमा को बचाने के लिए दौड़ी. अपनी सहेली रोमा को डूबता देख आंचल ने उसे बचाने की कोशिश की और वो भी नहर में कूद गई.
नहर में बह गई युवतियां : हालांकि आंचल की ये कोशिश विफल साबित हुई क्योंकि पानी के तेज़ बहाव में दोनों युवतियां नहर में बहने लगी. इसके बाद घटना की जनकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और फिर शवों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इसके बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस और गांव वालों की मदद से दोनों की डेड बॉडी को नहर से निकाला गया. बताया जा रहा है कि रोमा की मां का निधन भी दो महीने पहले ही हुआ था. अब एक और हादसे ने उनके परिवार को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है. पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार, पलवल लौटकर गांव में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
ये भी पढ़ें : सातवें आसमान पर पहुंचा "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तमाशा बना रखा है, अफसर सस्पेंड, देखिए पूरा वीडियो
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बुढ़ापे में तलाक, शादी के 43 साल बाद 3.7 करोड़ रुपये में हुई सेटलमेंट डील