इटावा (कोटा) . नेशनल हाइवे 27 पर सीमलिया के नजदीक एक तेज रफ्तार कार ने दो युवतियों को कुचल दिया. हादसे में दोनों युवतियों की मौके पर मौत हो गई. दोनों युवतियां सिमलिया के नजदीक से गड़ेपान जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी ये हादसा हो गया. घटना की सूचना पर सीमलिया एसएचओ दलपत सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर कोटा भिजवाया है.
अनियंत्रित कार ने मारी टक्करः एसआई दलपत सिंह ने बताया कि ज्योति प्रजापति और वर्षा नागर सीमलिया निवासी हैं. दोनों नेशनल हाईवे 27 के बस स्टॉप पर खड़ी थी. यहां पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने दोनों युवतियों को कुचल दिया. कार कोटा से बारां की तरफ जा रही थी. हादसे के बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कार को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है. वहीं, दोनों युवतियों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने 108 एंबुलेंस के जरिए कोटा भिजवाया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
दोनों युवतियां सिलाई की ट्रेनिंग के लिए जा रही थीः कार की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवतियां उछलकर हाइवे से नीचे खाई की तरफ गिर गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन रोने बिलखने लगे. दोनों युवतियां सिलाई की ट्रेनिंग के लिए सीमलिया से चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड (सीएफसीएल) गड़ेपान जा रही थी. दोनों की उम्र करीब 22 से 23 साल के बीच है.