नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. रोहिणी के अवंतिका से आनंद विहार आईएसबीटी बीच चलने वाली 971 रूट की दो बसें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में बस के शीशे टूट गए. एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त किसी भी बस में ज्यादा सवारियां नहीं थीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
ये हादसा दोपहर के वक्त हुआ, बताया जा रहा है कि दोनों बस डीटीसी के रोहिणी-1 बस डिपो की हैं. जोकि 971 के रूट पर ही परिचालित होती हैं. टक्कर की वजह से जो बस क्षतिग्रस्त हुई है वह अवंतिका रोहिणी से आनंद विहार आईएसबीटी की तरफ जा रही थी. हादसे के वक्त दोनों बसों में यात्री सवार थे. इसमें एक सवारी के घायल होने की सूचना मिली है.
पीछे से आ रही बस आगे चल रही बस से टकराई: जानकारी के मुताबिक रूट नंबर 971 की एक बस जब आगे चल रही थी, उसके पीछे एक और दूसरी बस जिसका रूट नंबर 971 था, वो बस भी अपनी स्पीड के मुताबिक आ रही थी. बस टकराने के दौरान यात्रियों में दम चीख पुकार मच गई. अचानक आगे चल रही बस ने ब्रेक लगा दी जिसकी वजह से पीछे आ रही बस आगे चल रही बस से टकरा गई. इस हादसे में पीछे वाली बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. बस की विंड स्क्रीन पूरी तरह से टूट गयी है.
द्वारका में साइकिल से जा रही लड़की को DTC बस ने मारी टक्कर; कुछ दूर तक घिसटती गई, मौके पर ही मौत
इससे पहले पंजाबी बाग में मेट्रो पिलर से टकराई थी बस: 22 जुलाई को वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में डीटीसी बस बेकाबू हो गई थी. इसके बाद बस सीधे मेट्रो पिलर से टकरा गई. जिसके कारण बस में बैठे करीब 24 यात्री घायल हो गए थे. एक की मौत हुई है. इस दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रफ्तार तेज होने की वजह से डीटीसी बस मेट्रो पिलर से जा टकराई.
दिल्ली के पंजाबी बाग में मेट्रो पिलर से टकराई DTC बस, एक महिला की मौत, 24 लोग घायल