शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार कदम उठा रही है. इसके लिए स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है. प्रदेश के स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा पर मंथन को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला 18-19 मार्च को शिमला में होने जा रही है. शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा और STARS परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही इस स्टेकहोल्डर्स कंसल्टेशन कार्यशाला का शुभारंभ शिक्षा सचिव राकेश कंवर (भ.प्र.से) 18 मार्च को करेंगे.
इस कार्यशाला को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा (भ.व.से) के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है. राजेश शर्मा कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर हिमाचल के स्कूलों में चलाई जा रही व्यवसायिक शिक्षा सहित कार्यशाला के उद्देश्यों को लेकर संक्षिप्त जानकारी देंगे. इस कार्यशाला में पीएसएस सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन भोपाल (PSSCIVE Bhopal) के प्रो. विनोद कुमार, शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर ( रिटा.) विशाल शर्मा, शहरी विकास विभाग हिमाचल के संयुक्त निदेशक जगन ठाकुर, बीएसएनएल के जनरल मैनेजर अरविंद शर्मा, नेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (NSDC) के क्षेत्रीय प्रमुख जितेंद्र शर्मा, एनआईटी हमीरपुर के प्रो. राजेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की प्रो. सोनिया व असिस्टेंट प्रोफेसर अशोक कुमार व रणबीर सिंह, कृषि विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मधु पटियाल व आईजीएमसी से डॉ. संतोष मांटा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे.
इनके अलावा समग्र शिक्षा में वोकेशनल एजुकेशन के नोडल ऑफिसर दिनेश स्टेटा, वोकेशनल एजुकेशन के प्रवक्ता अदिति शर्मा, दावेश नेगी, STARS हिमाचल के नोडल ऑफिसर सुरेंद्र रंगटा, STARS PMU – IPEGlobal Ltd. के अधिकारी और Land a Hand India के असिस्टेंट मैनेजर छियानी लाल मुख्य वक्ता होंगे तथा वोकेशनल ट्रेनर पार्टनर्स (VTPs) व्यावसायिक शिक्षा के जिला समन्वयक सहित करीब 50 प्रतिभागी हिस्सा भाग लेंगे.
इस कार्यशाला का मकसद प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के बीच सहयोग व संवाद करना है. दो दिवसीय कार्यशाला में व्यावसायिक शिक्षा की चुनौतियों के साथ ही पर्यटन व आतिथ्य, दूर संचार, स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, कृषि, प्राइवेट सिक्योरिटी क्षेत्रों में संभावनाओं पर भी मंथन होगा. व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को ऑन जॉब ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण, विभिन्न जॉब रोल सहित अन्य विषयों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 1274 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा छात्रों की प्रदान की जा रही है. स्कूलों में समग्र शिक्षा की STARS परियोजना के तहत 16 व्यावसायिक कौशल क्षेत्रों पर आधारित पुस्तकें शुरू की गई हैं. PSSCIVE BHOPAL द्वारा इनका पुनरीक्षण (वेट्टिंग) किया जाएगा, ताकि छात्र शिक्षा ग्रहण करने के बाद रोजगार हासिल करने के काबिल बन सकें.
ये भी पढ़ें- Bee Pollen: कई बीमारियों को दूर करता है मधुमक्खियां द्वारा एकत्रित 'बी पॉलन', शहद से भी चार गुणा ज्यादा है कीमत