ETV Bharat / state

शेरनी नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत - 2 kids drowned in Sherni River - 2 KIDS DROWNED IN SHERNI RIVER

धौलपुर के नादनपुर गांव में मंगलवार को शेरनी नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

2 kids drowned in Sherni River
शेरनी नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 11:19 PM IST

धौलपुर. नादनपुर गांव में मंगलवार शाम को शेरनी नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे अन्य साथियों के साथ नहाने गए थे. अचानक आए बरसाती पानी की वजह से हादसा हो गया. घटना से परिजनों में कोहराम छा गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.

नादनपुर पंचायत के सरपंच कमल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को 7 वर्षीय मानव पुत्र लक्ष्मण कुशवाहा एवं 6 वर्षीय कान्हा पुत्र लोकेंद्र कुशवाहा अपने साथियों के साथ गांव से गुजर रही शेरनी नदी में नहाने चले गए थे. बरसात की वजह से नदी में पानी की अधिक आवक हो रही थी. करीब पांच बच्चों के साथ मानव और कान्हा भी नदी में नहाने उतर गए. अचानक नदी में पानी का अधिक वेग आ गया. जिससे दोनों बच्चे गहरे पानी में डूबकर ओझल हो गए. अन्य साथी बच्चों ने घटना की सूचना भाग कर ग्रामीणों को दी. स्थानीय गोताखोरों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया. परिजन दोनों बच्चों को बाड़ी सरकारी अस्पताल भी लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: उदयपुर में दो अलग-अलग हादसों में डूबने से दो लोगों की मौत

पोस्टमार्टम से किया इनकार: मामले की सूचना पाकर नादनपुर थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी बाड़ी सरकारी अस्पताल पहुंच गए. थाना प्रभारी ने परिजनों को कानूनी कार्रवाई के लिए समझाया था, लेकिन परिजनों ने दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजन दोनों डेड बॉडी को बिना कानूनी कार्रवाई के घर ले आए. थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया पुलिस ने शेरनी नदी पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. स्थानीय ग्रामीणों के पुलिस द्वारा पर्चा बयान भी लिए हैं. उधर प्रशासन द्वारा नायब तहसीलदार चरण सिंह को मौके पर भेजा है.

धौलपुर. नादनपुर गांव में मंगलवार शाम को शेरनी नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे अन्य साथियों के साथ नहाने गए थे. अचानक आए बरसाती पानी की वजह से हादसा हो गया. घटना से परिजनों में कोहराम छा गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.

नादनपुर पंचायत के सरपंच कमल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को 7 वर्षीय मानव पुत्र लक्ष्मण कुशवाहा एवं 6 वर्षीय कान्हा पुत्र लोकेंद्र कुशवाहा अपने साथियों के साथ गांव से गुजर रही शेरनी नदी में नहाने चले गए थे. बरसात की वजह से नदी में पानी की अधिक आवक हो रही थी. करीब पांच बच्चों के साथ मानव और कान्हा भी नदी में नहाने उतर गए. अचानक नदी में पानी का अधिक वेग आ गया. जिससे दोनों बच्चे गहरे पानी में डूबकर ओझल हो गए. अन्य साथी बच्चों ने घटना की सूचना भाग कर ग्रामीणों को दी. स्थानीय गोताखोरों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया. परिजन दोनों बच्चों को बाड़ी सरकारी अस्पताल भी लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: उदयपुर में दो अलग-अलग हादसों में डूबने से दो लोगों की मौत

पोस्टमार्टम से किया इनकार: मामले की सूचना पाकर नादनपुर थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी बाड़ी सरकारी अस्पताल पहुंच गए. थाना प्रभारी ने परिजनों को कानूनी कार्रवाई के लिए समझाया था, लेकिन परिजनों ने दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजन दोनों डेड बॉडी को बिना कानूनी कार्रवाई के घर ले आए. थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया पुलिस ने शेरनी नदी पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. स्थानीय ग्रामीणों के पुलिस द्वारा पर्चा बयान भी लिए हैं. उधर प्रशासन द्वारा नायब तहसीलदार चरण सिंह को मौके पर भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.