ETV Bharat / state

नोएडा: कार को ओवरटेक कर चालक को पीटा, रिवॉल्वर दिखा कर जान मारने की दी धमकी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 8:34 PM IST

नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मारपीट के दो मामले सामने आए, पहला मामला नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र का है, जहां गाड़ी को ओवरटेक करके कुछ लोगों के द्वारा एक कार सवार को पिस्तौल दिखाते हुए जमकर मारा पीटा गया. वहीं दूसरा मामला थाना फेस टू क्षेत्र का है, जहां पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के एक शख्स को जमकर लाठी डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा सेक्टर-127 में पीछे से आ रही कार के चालक और उसके साथी ने आगे जा रही कार को ओवरटेक कर उसके चालक से गाली गलौज करते हुए मारपीट की. विरोध करने पर आरोपियों ने कार चालक को रिवॉल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित ने मामले की शुक्रवार को शिकायत सेक्टर-39 पुलिस से की है.

शिकायत में सेक्टर-127 के बखतावरपुर गांव के हरकेश सिंह नायक ने बताया कि वह 21 फरवरी को सेक्टर-127 से ग्रेटर नोएडा जा रहा थे. सेक्टर-98 की रेड लाइट से यूटर्न लेकर सर्विस रोड पर पहुंचा, तभी पीछे से आई कार ने ओवरटेक करके रोक लिया. दो लड़कों ने उन्हें पीटा जिससे उनके नाक और मुंह से खून निकलने लगा. दोनों ने शिकायतकर्ता को रिवाल्वर दिखाकर मारने की धमकी दी. पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवक को लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल

नोएडा के भंगेल गांव में पुरानी रंजिश में एक युवक और उसके दो साथियों ने शुक्रवार दोपहर जिम संचालक के भाई को लाठी और डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया. घायल युवक का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़ित पक्ष ने अभी तक फेज 2 थाने में तहरीर नहीं दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि राजवीर और राजेश एक साथ मिलकर जिम चलाते थे.

मनमुटाव होने पर राजेश अलग हो गया और राजवीर अकेले ही जिम संचालित करने लगा. इसको लेकर राजवीर और राजेश में कई बार कहासुनी हुई, पर लोगों ने समझौता करा दिया. हालांकि कुछ समय पहले राजवीर के भाई पप्पल ने राजेश के साथ एक शादी समारोह में मारपीट की. शुक्रवार को जब पप्पल अपने पानी के प्लांट पर मौजूद था, तभी बदला लेने के लिए राजेश अपने दो अन्य साथियों के साथ लाठी और डंडे से लैस होकर पहुंचा और मारपीट करते हुए पप्पल को घायल कर दिया. जब तक पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के लाल कुआं में आधी रात को फायरिंग, निशाना चूकने पर आरोपियों ने लाठी डंडे से शख्स की कर दी पिटाई

दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा सेक्टर-127 में पीछे से आ रही कार के चालक और उसके साथी ने आगे जा रही कार को ओवरटेक कर उसके चालक से गाली गलौज करते हुए मारपीट की. विरोध करने पर आरोपियों ने कार चालक को रिवॉल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित ने मामले की शुक्रवार को शिकायत सेक्टर-39 पुलिस से की है.

शिकायत में सेक्टर-127 के बखतावरपुर गांव के हरकेश सिंह नायक ने बताया कि वह 21 फरवरी को सेक्टर-127 से ग्रेटर नोएडा जा रहा थे. सेक्टर-98 की रेड लाइट से यूटर्न लेकर सर्विस रोड पर पहुंचा, तभी पीछे से आई कार ने ओवरटेक करके रोक लिया. दो लड़कों ने उन्हें पीटा जिससे उनके नाक और मुंह से खून निकलने लगा. दोनों ने शिकायतकर्ता को रिवाल्वर दिखाकर मारने की धमकी दी. पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवक को लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल

नोएडा के भंगेल गांव में पुरानी रंजिश में एक युवक और उसके दो साथियों ने शुक्रवार दोपहर जिम संचालक के भाई को लाठी और डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया. घायल युवक का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़ित पक्ष ने अभी तक फेज 2 थाने में तहरीर नहीं दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि राजवीर और राजेश एक साथ मिलकर जिम चलाते थे.

मनमुटाव होने पर राजेश अलग हो गया और राजवीर अकेले ही जिम संचालित करने लगा. इसको लेकर राजवीर और राजेश में कई बार कहासुनी हुई, पर लोगों ने समझौता करा दिया. हालांकि कुछ समय पहले राजवीर के भाई पप्पल ने राजेश के साथ एक शादी समारोह में मारपीट की. शुक्रवार को जब पप्पल अपने पानी के प्लांट पर मौजूद था, तभी बदला लेने के लिए राजेश अपने दो अन्य साथियों के साथ लाठी और डंडे से लैस होकर पहुंचा और मारपीट करते हुए पप्पल को घायल कर दिया. जब तक पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के लाल कुआं में आधी रात को फायरिंग, निशाना चूकने पर आरोपियों ने लाठी डंडे से शख्स की कर दी पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.