ETV Bharat / state

हाई पेड जॉब छोड़ शुरू किया स्टार्टअप, विदेशों तक बनी पहचान, लोगों को भी दे रहे रोजगार - Startup Story - STARTUP STORY

Startup of Herbal Products : अलवर के अचल जैन ने हाई पेड जॉब छोड़कर भाई के साथ मिलकर हर्बल प्रोडक्ट्स बनाने का स्टार्टअप शुरू किया, जिसके प्रोडक्ट्स की डिमांड अब देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है. इतना हीं नहीं अब वो दूसरे युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं.

अलवर में हर्बल प्रोडक्ट स्टार्टअप
अलवर में हर्बल प्रोडक्ट स्टार्टअप (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 1:23 PM IST

हाई पेड जॉब छोड़ शुरू किया स्टार्टअप (ETV Bharat Alwar)

अलवर : बेरोजगारी से निराशा के भंवर में फंसे युवाओं के लिए अलवर के अचल जैन और उनके भाई शौर्य जैन मिसाल हैं. जो खुद न केवल लाखों रुपए कमा रहे हैं, ब​ल्कि अन्य युवाओं को रोजगार भी रहे हैं. अलवर के दो भाइयों ने मोटी पगार वाली नौकरी छोड़ खुद का हर्बल प्रोडक्ट का स्टार्टअप शुरू किया, जो इतना सफल रहा कि प्रडक्ट की डिमांड अलवर ही नहीं देश और विदेश तक अपने हर्बल प्रोडेक्ट को पहचान दिलाने में कामयाब रहे.

परिवार के स्थायित्व के लिए शुरू किया स्टार्टअप : अलवर निवासी अचल जैन ने बताया कि करियर बनाने के लिए उन्होंने एमबीए पास आउट करने के बाद केरल, हैदराबाद, मुम्बई, जयपुर जैसे बड़े शहरों में हाई पेइंग जॉब की. अच्छी सैलरी और स्टेटस के बाद भी उनके मन को संतुष्टि नहीं मिली. इस कारण उनके मन में खुद और परिवार के स्थायित्व की बात आई और स्टार्टअप का प्लान बनाया. अचल ने हाई पेइंग जॉब छोड़ अब स्वयं का हर्बल प्रोडक्ट तैयार करने का स्टार्टअप शुरू किया. इसमें उनका साथ उनके छोटे भाई शौर्य जैन ने भी दिया. अचल का मानना है कि वे अपने हर्बल प्रोडेक्ट के स्टार्टअप से खुश हैं और अच्छी कमाई कर कई अन्य युवाओं को भी रोजगार दे पा रहे हैं. इतना ही नहीं उनके हर्बल प्रोडेक्ट की मांग देश ही नहीं विदेशों तक भी होने लगी है.

अलवर के अचल जैन
अलवर के अचल जैन (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें. राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस : युवा बोले- स्कीम को कागजों में नहीं, धरातल पर उतारें तो मिलेगा लाभ

केमिकल के खतरों को देख हर्बल प्रोडेक्ट का ख्याल आया : अलवर के अचल जैन के मन में जब स्टार्टअप का ख्याल आया तो उनका ध्यान केमिकल युक्त प्रोडेक्ट से होने वाले नुकसान की ओर गया. इन दिनों लोगों में हेयर कलर लगाने का चलन बढ़ रहा है, लेकिन बाजार में मिलने वाले ज्यादा हेयर कलर में केमिकल का उपयोग होता है. इससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है. कई लोगों से इस समस्या को लेकर बात भी की गई. इससे उन्हें लगा कि हर्बल प्रोडेक्ट तैयार कर लोगों को हेयर कलर में केमिकल के उपयोग से होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाया जा सकता है. इसी ख्याल से उन्होंने स्टार्टअप में सबसे पहले हर्बल हेयर कलर प्रोडेक्ट तैयार किया. लोगों से इस हर्बल कलर को लेकर अच्छा रेस्पॉन्स मिला. बाद में उन्होंने अपने स्टार्टअप में कई और हर्बल प्रोडेक्ट का उत्पादन शुरू किया. इन हर्बल प्रोडेक्ट की मांग पहले अलवर, फिर प्रदेश और अब देश व विदेश तक होने लगी है.

हर्बल प्रोडक्ट्स
हर्बल प्रोडक्ट्स (ETV Bharat Alwar)

लक्ष्य तय कर बढ़ें आगे : युवा उद्यमी अचल जैन ने बताया कि युवाओं में स्टार्टअप को लेकर डर समाया रहता है, लेकिन उन्हें इससे घबराना नहीं चाहिए. योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें तो सफलता निश्चित है. इतना ही नहीं स्टार्टअप के लिए बड़ी रकम की जरूरत भी नहीं होती, शुरुआत में जरूरत के हिसाब से राशि की व्यवस्था कर दृढ़ निश्चय के साथ युवा अपना स्टार्टअप शुरू करें और प्लानिंग से आगे बढ़ते रहें. स्टार्टअप के लिए सरकार भी युवाओं को आर्थिक सहायता के साथ सभी तरह का सहयोग देकर प्रोत्साहित कर रही है.

पढ़ें. जोधपुर का अनोखा स्टार्टअप, कंपनी देती है अंतिम संस्कार की सेवाओं के लिए अलग-अलग पैकेज

पाउडर फॉर्म में बनाने की शुरू की मुहीम : अचल जैन ने बताया कि आजकल बाजार में कई कॉस्मेटिक उत्पादों में केमिकल मिला होता है. इससे लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के चलते उन्होंने अपने हर्बल उत्पादों में केमिकल का उपयोग नहीं करने का निश्चय किया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाजार में बहुत कम ऐसे प्रोडक्ट हैं जो पाउडर फॉर्म में उपलब्ध हैं. अचल जैन के हर्बल प्रोडेक्ट की मांग जयपुर, बांसवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, मथुरा, ग्वालियर, आगरा, बरेली, लखनऊ, भोपाल, इंदौर, रतलाम, हैदराबाद के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका में भी है. अभी अजरबैजान में भी इन प्रोडेक्ट की मांग होने लगी है.

हाई पेड जॉब छोड़ शुरू किया स्टार्टअप (ETV Bharat Alwar)

अलवर : बेरोजगारी से निराशा के भंवर में फंसे युवाओं के लिए अलवर के अचल जैन और उनके भाई शौर्य जैन मिसाल हैं. जो खुद न केवल लाखों रुपए कमा रहे हैं, ब​ल्कि अन्य युवाओं को रोजगार भी रहे हैं. अलवर के दो भाइयों ने मोटी पगार वाली नौकरी छोड़ खुद का हर्बल प्रोडक्ट का स्टार्टअप शुरू किया, जो इतना सफल रहा कि प्रडक्ट की डिमांड अलवर ही नहीं देश और विदेश तक अपने हर्बल प्रोडेक्ट को पहचान दिलाने में कामयाब रहे.

परिवार के स्थायित्व के लिए शुरू किया स्टार्टअप : अलवर निवासी अचल जैन ने बताया कि करियर बनाने के लिए उन्होंने एमबीए पास आउट करने के बाद केरल, हैदराबाद, मुम्बई, जयपुर जैसे बड़े शहरों में हाई पेइंग जॉब की. अच्छी सैलरी और स्टेटस के बाद भी उनके मन को संतुष्टि नहीं मिली. इस कारण उनके मन में खुद और परिवार के स्थायित्व की बात आई और स्टार्टअप का प्लान बनाया. अचल ने हाई पेइंग जॉब छोड़ अब स्वयं का हर्बल प्रोडक्ट तैयार करने का स्टार्टअप शुरू किया. इसमें उनका साथ उनके छोटे भाई शौर्य जैन ने भी दिया. अचल का मानना है कि वे अपने हर्बल प्रोडेक्ट के स्टार्टअप से खुश हैं और अच्छी कमाई कर कई अन्य युवाओं को भी रोजगार दे पा रहे हैं. इतना ही नहीं उनके हर्बल प्रोडेक्ट की मांग देश ही नहीं विदेशों तक भी होने लगी है.

अलवर के अचल जैन
अलवर के अचल जैन (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें. राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस : युवा बोले- स्कीम को कागजों में नहीं, धरातल पर उतारें तो मिलेगा लाभ

केमिकल के खतरों को देख हर्बल प्रोडेक्ट का ख्याल आया : अलवर के अचल जैन के मन में जब स्टार्टअप का ख्याल आया तो उनका ध्यान केमिकल युक्त प्रोडेक्ट से होने वाले नुकसान की ओर गया. इन दिनों लोगों में हेयर कलर लगाने का चलन बढ़ रहा है, लेकिन बाजार में मिलने वाले ज्यादा हेयर कलर में केमिकल का उपयोग होता है. इससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है. कई लोगों से इस समस्या को लेकर बात भी की गई. इससे उन्हें लगा कि हर्बल प्रोडेक्ट तैयार कर लोगों को हेयर कलर में केमिकल के उपयोग से होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाया जा सकता है. इसी ख्याल से उन्होंने स्टार्टअप में सबसे पहले हर्बल हेयर कलर प्रोडेक्ट तैयार किया. लोगों से इस हर्बल कलर को लेकर अच्छा रेस्पॉन्स मिला. बाद में उन्होंने अपने स्टार्टअप में कई और हर्बल प्रोडेक्ट का उत्पादन शुरू किया. इन हर्बल प्रोडेक्ट की मांग पहले अलवर, फिर प्रदेश और अब देश व विदेश तक होने लगी है.

हर्बल प्रोडक्ट्स
हर्बल प्रोडक्ट्स (ETV Bharat Alwar)

लक्ष्य तय कर बढ़ें आगे : युवा उद्यमी अचल जैन ने बताया कि युवाओं में स्टार्टअप को लेकर डर समाया रहता है, लेकिन उन्हें इससे घबराना नहीं चाहिए. योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें तो सफलता निश्चित है. इतना ही नहीं स्टार्टअप के लिए बड़ी रकम की जरूरत भी नहीं होती, शुरुआत में जरूरत के हिसाब से राशि की व्यवस्था कर दृढ़ निश्चय के साथ युवा अपना स्टार्टअप शुरू करें और प्लानिंग से आगे बढ़ते रहें. स्टार्टअप के लिए सरकार भी युवाओं को आर्थिक सहायता के साथ सभी तरह का सहयोग देकर प्रोत्साहित कर रही है.

पढ़ें. जोधपुर का अनोखा स्टार्टअप, कंपनी देती है अंतिम संस्कार की सेवाओं के लिए अलग-अलग पैकेज

पाउडर फॉर्म में बनाने की शुरू की मुहीम : अचल जैन ने बताया कि आजकल बाजार में कई कॉस्मेटिक उत्पादों में केमिकल मिला होता है. इससे लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के चलते उन्होंने अपने हर्बल उत्पादों में केमिकल का उपयोग नहीं करने का निश्चय किया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाजार में बहुत कम ऐसे प्रोडक्ट हैं जो पाउडर फॉर्म में उपलब्ध हैं. अचल जैन के हर्बल प्रोडेक्ट की मांग जयपुर, बांसवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, मथुरा, ग्वालियर, आगरा, बरेली, लखनऊ, भोपाल, इंदौर, रतलाम, हैदराबाद के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका में भी है. अभी अजरबैजान में भी इन प्रोडेक्ट की मांग होने लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.