बिजयनगर (अजमेर). जिले की बिजयनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए करीब 22 लाख के डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही मौके से एक ट्रक को भी जब्त किया गया. बिजयनगर पुलिस थाना अधिकारी करण सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के तहत नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है. इसी के तहत गुरुवार को दोहराने नाकाबंदी पर एक ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें धनिया की आड़ में अवैध डोडा पोस्त ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि डोडा पोस्त जावरा से पंजाब की ओर ले जाया जा रहा था.
थाना अधिकारी ने बताया कि ट्रक की तलाशी के दौरान 6 बोरों से करीब 146 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई गई है. साथ ही ट्रक को जब्त कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
इसे भी पढ़ें - डीडवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 से अधिक के डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को दबोचा
धनिया की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी : बिजयनगर पुलिस थाना अधिकारी करण सिंह ने बताया कि ट्रक में धनिया की आड़ में जावरा से पंजाब की ओर अवैध रूप से डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने ट्रक को रोक दिया. वहीं, तलाशी के दौरान ट्रक से डोडा तोस्त बरामद हुआ. उसके बाद पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि तस्करी से संबंधित अन्य मामलों के भी खुलासे हो सके. इस कार्रवाई में राजमल कुमावत, शेर सिंह, विजय सिंह, विजेंद्र सिंह राधेलाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम योगदान रहा.