बलौदाबाजार: बलौदाबाजार आगजनी मामले में भाटापारा पुलिस लगातार आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर रही है. इस बीच पुलिस ने शनिवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे और प्रवीण महिलांगे सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
तोड़फोड़ करते फुटेज में देखा गया आरोपी: आरोपी प्रवीण महिलांगे ने संयुक्त कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ किया था. तोड़फोड़ के दौरान कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क को नुकसान पहुंचाया था. पुलिस ने घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर कार में तोड़फोड़ करते हुए, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करते हुए आरोपी की पहचान की. पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ कर चोरी का लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क बरामद कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपी की पुलिस पहचान कर रही है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझटकी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खड़ी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया था. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल बिगड़ गया. इधर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार शुरू की. जानकारी के मुताबिक अब तक 155 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य आरोपियों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है.