धौलपुर: जिले के कंचनपुर थाना इलाके में स्कूटी सवार महिला फाइनेंसकर्मी के साथ दो बदमाशों ने रास्ते में घेर कर लूटपाट की थी. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कंचनपुर थाने के एसएचओ शैतान सिंह ने बताया कि भारत फाइनेंस कंपनी की एक महिलाकर्मी रिकवरी कर वापस सैंपऊ ब्रांच लौट रही थी. बीलौनी-पथैना सड़क मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाश रैकी कर उसके रास्ते में पहुंच गए. उन्होंने महिला फाइनेंसकर्मी की स्कूटी के सामने अपनी बाइक लगा दी और एक लाख 9 हजार 700 रुपए से भरा बैग और एक लैपटॉप को लूटकर ले फरार हो गए. महिला फाइनेंस कर्मी ने स्थानीय थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया.
एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. गहन जांच एवं साइबर सेल और मुखबिर की मदद से पुलिस ने लूट के मामले का 48 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट के आरोपी 25 वर्षीय सौरभ शर्मा पुत्र रिंकू शर्मा एवं 24 वर्षीय भीमसेन पुत्र हाकिम सिंह कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों जगरियापुरा के रहने वाले थे. दोनों आरोपियों से अब लूट की राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से रैकी कर घटना को अंजाम दिया है. वारदात में अन्य युवक भी साथ हो सकते हैं. इस एंगल से पुलिस जांच कर रही है.