रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जुड़वां भाई बहनों ने जिले का मान बढ़ाया है. अगस्त्य पब्लिक इंटर कॉलेज जवाहर नगर के छात्र अंशुल नेगी ने 12वीं में 97 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं बहन अंशिका नेगी ने 12वीं में 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश सूची में 8वीं रैंक प्राप्त की है. दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां शारदा देवी और पिता भरत सिंह नेगी के साथ अपने विद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया है.
दोनों जुड़वां बच्चों का ये है सपना: अंशुल ने बताया कि उनके पिता भरत सिंह नेगी सरकारी सेवा में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं और मां शारदा देवी उनके ही विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रही हैं. माता-पिता दोनों ही हमेशा उन्हें बेहतर से बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं. अंशुल ने इस वर्ष जेई मेंस की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है. अंशुल की मां शारदा देवी ने बताया कि अंशुल बचपन से ही वैज्ञानिक बनकर देश सेवा का सपना देखता है, जबकि बेटी अंशिका डाॅक्टर बनकर जनसेवा करना चाहती है.
बच्चों की उपलब्धि से अभिभावक गदगद: दोनों ही बच्चों की मेहनत रंग लाई है. उन्होंने बताया कि वे पिछले 12 वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रही हैं. बड़े गर्व का विषय है कि दोनों ही बच्चों ने प्रदेश सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम बढ़ाया है. मूल रूप से क्यूडी खडपतियाखाल के निवासी हैं और वर्तमान में गंगानगर में निवास करते हैं. पिता भरत सिंह ने बच्चों की इस सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधक का आभार जताया है.
पब्लिक इंटर कॉलेज व गौरी मेमोरियल के छात्र मेरिट सूची में: अगस्त्यमुनि स्थित अगस्त्य पब्लिक इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में तीन छात्रों व गौरी मेमोरियल के एक छात्रा ने प्रदेश मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने से अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र खुशी का माहौल है. अगस्त्य पब्लिक इंटर कॉलेज जवाहर नगर के छात्र अंशुल नेगी ने 12वीं में 97 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान, अंशिका नेगी ने इंटर में 95 प्रतिशत अंकों के साथ 8वीं रैंक व 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ रोहित ने 9वीं रैंक प्राप्त की है.
गैस डिलिवरी की बेटी ने बढ़ाया मान: वहीं गौरी मैमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा संध्या ने भी 93.4 अंकों के साथ प्रदेश में 16वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं अगस्त्यमुनि से सटे लाटा बाबा इंटर कॉलेज शीशां के छात्र अभिषेक ने 95.4 अंकों के साथ 6वीं रैंक प्राप्त की है. वहीं राजकीय इंटर कॉलेज चोपता के छात्र रिषभ सिंह ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 9वीं रैंक प्राप्त की है. वहीं अगस्त्यमुनि गैस एजेंसी में गैस डिलिवरी का काम करने वाले नाकोट निवासी रमेश लाल की बेटी संध्या ने इंटर में 16वां स्थान प्राप्त किया है.
पढ़ें-