सरगुजा: प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने सरगुजा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह के प्रचार प्रचार शुरु किया. सिंह देव ने सरगुजा के सीतापुर विधानसभा क्षेत्रे से प्रचार का आगाज किया. मीडिया से बातचीत में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. पार्टी तीन लोकसभा सीट जीतने में सफल रहेगी. जनता से बातचीत के दौरान सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को लोग समझते हैं जनता का साथ हमें जरुर मिलेगा.
सिंह देव ने किया तीन सीटों पर जीत का दावा: पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस की विचारधार जनता के करीब है. शशि सिंह युवा प्रत्याशी हैं क्षेत्र को लेकर उनकी समझ काफी अच्छी है. स्थानीय समस्याओं से लेकर देश की राजनीति की भी अच्छी समझ रखती हैं. जनता के बीच वो काफी लोकप्रिय हैं. सिंह देव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो बेहतर सरकार के लिए इंडी गठबंधन को अपना वोट दें.
कौन हैं शशि सिंह: कांग्रेस आलाकमान ने शशि सिंह को इस बार सरगुजा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. शशि सिंह के पिता भी कांग्रेस में बड़े कद के नेता रहे हैं. शशि सिंह के पिता मंत्री भी रह चुके हैं. शशि सिंह को राजनीति विरासत में मिली है. राहुल गांधी जब कांग्रेस की न्याय यात्रा पार्ट टू लेकर निकले थे तब शशि सिंह उनकी यात्रा में शामिल थीं. शशि सिंह ने छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की यात्रा को न सिर्फ करीब से देखा बल्कि केंद्रीय नेतृत्व के साथ काम करने का भी मौका हासिल किया.