ETV Bharat / state

कबीरधाम में बारातियों को लेकर निकल रही ट्रक में लगी भीषण आग, बाल बाल बचे 50 बाराती - FIRE IN BARATI TRUCK - FIRE IN BARATI TRUCK

कबीरधाम में गुरवार को उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब बारातियों से भरी ट्रक में आग लग गई. हादसा के वक्त ट्रक में 50 लोग सवार थे. दुल्हा दुल्हन की विदाई की रस्म चल रही थी.

FIRE IN TRUCK
बाल बाल बचे 50 बाराती
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 25, 2024, 10:29 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 11:09 PM IST

बाल बाल बचे 50 बाराती

कबीरधाम: कवर्धा के बाजार चारभाटा में बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल टाटीकसा गांव में लड़की के घर बारात पहुंची थी. शादी के बाद बारात की विदाई हो रही थी. बारात ट्रक से आई थी. बारात विदा होने के दौरान सभी बाराती ट्रक में सवार हो गए. ट्रक के ड्राइवर ने बारातियों के ट्रक में चढ़ते ही गाड़ी को स्टार्ट किया. वाहन चालू होते ही गाड़ी में आग लग गई. हादसे के वक्त गाड़ी में 50 लोग सवार थे. सभी बारातियों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई. आग कैसे लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. अंदेशा है कि शार्ट सर्किट से गाड़ी में आग लगी होगी.

बारातियों से भरी ट्रक में लगी आग: गनीमत ये रही कि गाड़ी खड़ी थी और लोग किसी से तरह से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. अगर चलते ट्रक में आग लगी होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. परिवार वालों क मुताबिक बारात लड़की के घर से दुल्हन लेकर विदा हो रहा थी. सभी बाराती वापस जाने के लिए ट्रक पर सवार हुए ही थे कि गाड़ी में भीषण आग लग गई. जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक गाड़ी आग की लपटों में गिर गई. देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया.

गर्मी अपने चरम पर: कवर्धा में इन दिनों जोरदार गर्मी पड़ रही है. पारा यहां 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. लगातार पड़ रही तेज गर्मी के चलते गाड़ी में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. जिस वक्त बारातियों की गाड़ी में आग वो दिन का वक्त था. अफरा तफरी के बीच लोगों ने अपनी जान बचा ली. हादसे का वक्त अगर रात का होता तो नुकसान हो सकता था.

धमतरी में बिस्किट से भरे चलते ट्रक में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम - Dhamtari Burning Truck
गौरेला पेंड्रा मरवाही में घर के बाहर खड़ी कार में अचानक लगी आग - fire broke out in car
बलौदा बाजार में सीमेंट फैक्ट्री में आग का तांडव, मौके पर पहुंची फायर फाइटर की टीम - Fire in cement factory

बाल बाल बचे 50 बाराती

कबीरधाम: कवर्धा के बाजार चारभाटा में बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल टाटीकसा गांव में लड़की के घर बारात पहुंची थी. शादी के बाद बारात की विदाई हो रही थी. बारात ट्रक से आई थी. बारात विदा होने के दौरान सभी बाराती ट्रक में सवार हो गए. ट्रक के ड्राइवर ने बारातियों के ट्रक में चढ़ते ही गाड़ी को स्टार्ट किया. वाहन चालू होते ही गाड़ी में आग लग गई. हादसे के वक्त गाड़ी में 50 लोग सवार थे. सभी बारातियों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई. आग कैसे लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. अंदेशा है कि शार्ट सर्किट से गाड़ी में आग लगी होगी.

बारातियों से भरी ट्रक में लगी आग: गनीमत ये रही कि गाड़ी खड़ी थी और लोग किसी से तरह से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. अगर चलते ट्रक में आग लगी होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. परिवार वालों क मुताबिक बारात लड़की के घर से दुल्हन लेकर विदा हो रहा थी. सभी बाराती वापस जाने के लिए ट्रक पर सवार हुए ही थे कि गाड़ी में भीषण आग लग गई. जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक गाड़ी आग की लपटों में गिर गई. देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया.

गर्मी अपने चरम पर: कवर्धा में इन दिनों जोरदार गर्मी पड़ रही है. पारा यहां 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. लगातार पड़ रही तेज गर्मी के चलते गाड़ी में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. जिस वक्त बारातियों की गाड़ी में आग वो दिन का वक्त था. अफरा तफरी के बीच लोगों ने अपनी जान बचा ली. हादसे का वक्त अगर रात का होता तो नुकसान हो सकता था.

धमतरी में बिस्किट से भरे चलते ट्रक में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम - Dhamtari Burning Truck
गौरेला पेंड्रा मरवाही में घर के बाहर खड़ी कार में अचानक लगी आग - fire broke out in car
बलौदा बाजार में सीमेंट फैक्ट्री में आग का तांडव, मौके पर पहुंची फायर फाइटर की टीम - Fire in cement factory
Last Updated : Apr 25, 2024, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.