बहरोड. दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहरोड के सोतानाला के पास टायर फटने से ट्रक हाईवे के बीचों बीच पलट गया. उसमें भरी लकड़ियां हाईवे पर बिखर गई और दूसरी साइड जा रहा ट्रक इसकी चपेट में आ गया. इससे दोनों तरफ 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
पनियाला थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया कि सोतानाला फलाई ओवर पर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे ट्रक का टायर फट गया. संतुलन बिगड़ने से वह हाईवे पर पलट गया. इससे ट्रक चालक व परिचालक घायल हो गए. एंबुलेंस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल बहरोड पहुंचाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. सड़क हादसे के बाद हाईवे पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया.
थाना प्रभारी ने बताया कि रात को जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया. पुलिस के आने से पहले ही घायल को अस्पताल पहुंचाया जा चुका था. उन्होंने बताया कि ट्रक का संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में फ्लाई ओवर बन रहे हैं, जिससे आए दिन जाम लगता है. हादसे भी होते रहते है. विशेष रूप से रात में ज्यादा दिक्कत आती है.