मेरठ: जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र स्थित एक गांव में मनचले से परेशान होकर एक किशोरी ने पढ़ाई छोड़ दी और घर से निकलना बंद कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर किशोरी के परिवार को लोगों ने क्षेत्रीय थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पीड़िता के परिवार का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी मनचले के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. अब पीड़िता की मां बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एसएसपी रोहित सजवाण ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.
बताया जा रहा है कि मामला भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां कक्षा 9 की छात्रा ने गांव के ही रहने वाले एक मनचले से परेशान होकर पढ़ाई छोड़ दी. मनचले के आतंक से परेशान किशोरी ने घर से निकलना भी बंद कर दिया. मामले की जानकारी पीड़िता के परिवार वालों को हुई, तो वह पीड़िता को थाने लेकर पहुंचे. आरोपी मनचले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की. इसके चलते आरोपी के हौसले बुलंद हो गए. आरोपी मंगलवार को घर के बाहर खड़ी किशोरी को उठाने पहुंच गया. पीड़िता के परिवार का कहना है कि आरोपी के आतंक से किशोरी दहशत में है. अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं की, तो कोई अनहोनी हो सकती है.
वहीं, बुधवार को अपनी मां के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित किशोरी ने आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग की. मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें : महिला को होटल बुलाया, रेप का वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल - Rape In Meerut