नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कई विभागों में कार्यरत एडहॉक दानिक्स और ग्रेड 1 के करीब दो दर्जन ऑफिसरों का शुक्रवार को तबादला कर दिया गया. दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग की ओर से जिन अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग आर्डर जारी किए गए हैं, उनमें ज्यादातर लॉ, जस्टिस एवं लेजिस्लेटिव अफेयर्स, ट्रेड एंड टैक्स, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से शामिल हैं.
इससे पहले सर्विसेज विभाग की ओर से 19 जून को भी दास कैडर के ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के 63 अफसरों के बड़े लेवल पर तबादले किए गए थे. इसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर एडहॉक दानिक्स और ग्रेड 1 के 22 अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें 16 अफसर ऐसे हैं जो एडहॉक दानिक्स हैं. इनमें से कई अधिकारियों को अलग-अलग विभागों में डिप्टी सेक्रेटरी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और डिप्टी कमिश्नर जैसे पदों पर ट्रांसफर किया गया है. वहीं, बाकी 6 अधिकारी ग्रेड 1 के हैं जिनकों अलग-अलग विभागों में भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बस हादसोंं को रोकने के लिए नई पहल, चालकों को डीटीसी से ट्रेनिंग लेना अनिवार्य
सर्विसेज विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की और से जारी किए आदेशों में सभी अधिकारियों को बिना किसी औपचारिक रिलीविंग आर्डर के इंतजार किये तत्काल प्रभाव से स्टैंड रिलीव करने के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि गत जून माह में दिल्ली प्रशासनिक अधीनस्थ सेवाएं (DASS) कैडर के ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के 63 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था जिसमें ज्यादातर फूड एंड सप्लाई, शिक्षा विभाग, ट्रेड एंड टैक्स विभाग और कई अस्पतालों के अधिकारी शामिल थे. इन तबादलों में दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग से जुड़े ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के अकेले 44 अधिकारी का भी ट्रांसफर हुआ था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पांच हजार शिक्षकों का तबादला, पहली बार शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों की बिना मर्जी के किया ट्रांसफर