ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग, प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ का प्रदर्शन - D Ed B Ed Association Protest

छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग तेज हो गई है. आज राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ ने रैली निकाल प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया है.

D Ed B Ed Association Protest
प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 4:52 PM IST

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के अलग अलग इलाकों से शिक्षकों की भर्ती की मांग उठ रही है. राजनांदगांव में कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रदर्शन किया और शिक्षक भर्ती की मांग की है.

33 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की मांग : शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली निकाली गई. प्रदेश के स्कूलों में रिक्त 33 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की गई है. सभी संकाय व विषय के पद शामिल करने के साथ ही वर्ग 2 की भर्ती विषयवार करने की मांग की गई है.

33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर रैली निकाली गई है. सरकार ने शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी. विधानसभा में भी यह मांग उठी लेकिन बजट नहीं होने की बात कही गई. हम पहले भी रायपुर में प्रदर्शन कह चुके हैं. हमारी जल्द से जल्द शिक्षकों की भर्ती और युक्तियुक्तकरण समाप्त करने की मांग की है. आज 20 जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. - वासुदेव साहू, जिला अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ

आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत की छूट की मांग : लोगों की यह भी मांग है कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर हजारों स्कूलों को बंद किए जाने का सरकार का फैसला स्थगित नहीं निरस्त किया जाए. शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत की छूट देने की मांग भी कई गई है.

धरना प्रदर्शन और अनशन करने की चेतावनी : रैली में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ जिलाध्यक्ष वासुदेव साहू का कहना है कि ''15 सितंबर तक मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के साथ 21 सितंबर से रायपुर में प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन और अनशन किया जाएगा.''

रैली के बाद मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है. राजनांदगांव तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ के लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है.

बीएड, डीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड में एडमिशन, पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फार्म आज से, जानिए डिटेल्स - B Ed Admission
गरियाबंद के मिड डे मील में छिपकली, 23 से अधिक बच्चे बीमार - mid day meal in Gariaband
आदिवासी बालक आश्रम नेवरी में बच्चों को नहीं दिया भोजन, नशे में धुत चपरासी और नदारद, अधीक्षक सस्पेंड - tribal children ashram nevri

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के अलग अलग इलाकों से शिक्षकों की भर्ती की मांग उठ रही है. राजनांदगांव में कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रदर्शन किया और शिक्षक भर्ती की मांग की है.

33 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की मांग : शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली निकाली गई. प्रदेश के स्कूलों में रिक्त 33 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की गई है. सभी संकाय व विषय के पद शामिल करने के साथ ही वर्ग 2 की भर्ती विषयवार करने की मांग की गई है.

33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर रैली निकाली गई है. सरकार ने शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी. विधानसभा में भी यह मांग उठी लेकिन बजट नहीं होने की बात कही गई. हम पहले भी रायपुर में प्रदर्शन कह चुके हैं. हमारी जल्द से जल्द शिक्षकों की भर्ती और युक्तियुक्तकरण समाप्त करने की मांग की है. आज 20 जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. - वासुदेव साहू, जिला अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ

आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत की छूट की मांग : लोगों की यह भी मांग है कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर हजारों स्कूलों को बंद किए जाने का सरकार का फैसला स्थगित नहीं निरस्त किया जाए. शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत की छूट देने की मांग भी कई गई है.

धरना प्रदर्शन और अनशन करने की चेतावनी : रैली में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ जिलाध्यक्ष वासुदेव साहू का कहना है कि ''15 सितंबर तक मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के साथ 21 सितंबर से रायपुर में प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन और अनशन किया जाएगा.''

रैली के बाद मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है. राजनांदगांव तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ के लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है.

बीएड, डीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड में एडमिशन, पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फार्म आज से, जानिए डिटेल्स - B Ed Admission
गरियाबंद के मिड डे मील में छिपकली, 23 से अधिक बच्चे बीमार - mid day meal in Gariaband
आदिवासी बालक आश्रम नेवरी में बच्चों को नहीं दिया भोजन, नशे में धुत चपरासी और नदारद, अधीक्षक सस्पेंड - tribal children ashram nevri
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.