कोरिया: छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या दर्शन के लिए सरकार ने रामलला दर्शन योजना शुरु की है. योजना के तहत पिछली बार हजारों लोगों ने अयोध्या जाकर राम जी के दरबार में मत्था टेका. 17 जुलाई से एक बार फिर राम मंदिर दर्शन योजना शुरु हो रही है. योजना के पहले चरण में 105 भक्तों का पहला जत्था राम मंदिर दर्शन के लिए रवाना होगा. 17 जुलाई को भक्तों के लिए अंबिकापुर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन खुलेगी. अंबिकापुर से ये ट्रेन अयोध्या जाएगी.
17 जुलाई को रवाना होगा राम भक्तों का जत्था: यात्रा को लेकर सहायक नोडल अधिकारी ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. नोडल अधिकारी ने सभी जाने वाले भक्तों से खास अपील की है. नोडल अधिकारी ने कहा है कि जाने वाले सभी भक्तों की प्राथमिक स्वास्थ्य की जांच पूरी हो चुकी है. भक्तों की सुरक्षा और देखभाल के लिए उनके साथ तीन लोग भी 24 घंटे मौजूद रहेंगे. ये सरकारी मुलाजिम यात्रा के दौरान भक्तों की देखभाल और तमाम व्यवस्थाओं का ध्यान रखेंगे.
तीसरे चरण की 14 अगस्त से होगी शुरुआत: रामलला दर्शन के लिए तीसरे चरण की शुरुआत 14 अगस्त से शुरु होगी. जबकी चौथे चरण की शुरुआत 10 सितंबर से होगी. इन सभी चरणों में स्पेशल ट्रेन अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से खुलेगी और अयोध्या तक जाएगी.
दर्शन योजना का लाभ कैसे उठाएं: ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में नगरीय पंचायत के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसमें 25 प्रतिशत हितग्राही शहरी और 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र के होंगे. प्रत्येक यात्रा के लिए प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा. यदि निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो लॉटरी द्वारा चयन किया जाएगा.
जरुरी दस्तावेज क्या क्या चाहिए: योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज की फोटो और एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा. 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, जिन्होंने अकेले यात्रा के लिए आवेदन किया है, अपने साथ एक सहायक को यात्रा पर ले जा सकते हैं. यात्रा से पहले प्रत्येक हितग्राही का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा. जिला प्रशासन चयनित हितग्राहियों के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराएगा.