ETV Bharat / state

अगर आपको करनी है ट्रेन से यात्रा तो ये खबर आपके लिए है बेहद जरूरी - Train services affected - TRAIN SERVICES AFFECTED

Train Services Affected Due To Kisan Andolan, पंजाब में जारी किसान आंदोलन की वजह से रेल यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है. इससे यात्रियों को खासा दिक्कतें पेश आ रही है. वहीं, अब उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से बताया कि उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस बीच कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कुछ का परिवर्तित मार्गों से संचालन होगा.

Train Services Affected Due To Kisan Andolan
यात्रीगण कृपया ध्यान दें (ETV BHARAT Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 6:06 PM IST

श्रीगंगानगर. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है. बहुत सी ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है तो वहीं, बहुत सी ट्रेनों को परिवर्तित मार्गों से चलाया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को खासा दिक्कतें पेश आ रही है. इस बीच गर्मी की छुट्टियां भी शुरू होने वाली हैं और यदि आप बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से अगले तीन दिनों तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. साथ ही कुछ ट्रेनों का संचालन परिवर्तित मार्गों से किया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. ऐसे में कुछ ट्रेनों की सेवाएं रद्द रहेंगी तो कुछ को परिवर्तित मार्गों से चलाया जाएगा.

ये रेल सेवाएं रहेंगी रद्द : मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को रद्द रहेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 और 16.05.24 को रद्द रहेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को रद्द की गई है. साथ ही गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेल सेवा को दिनांक 14.05.24, 15.05.24 और 16.05.24 को रद्द किया गया है.

इसे भी पढ़ें - नावां-कुचामन सिटी के बीच दोहरीकरण से प्रभावित होगी कोटा में ट्रेन सेवा, बदले रूट से चलेंगी गाड़ियां

ये रेल सेवाएं आंशिक रूप से रहेंगी रद्द : मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को श्रीगंगानगर से बठिंडा तक संचालित की जाएगी. वहीं, गाड़ी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को अंबाला के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को बाड़मेर से दिल्ली तक संचालित की जाएगी. साथ ही गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को जम्मू तवी के स्थान पर दिल्ली से संचालित की जाएगी.

उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों के इतर गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को श्रीगंगानगर से बठिंडा तक, गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 15.05.24, 16.05.24 व 17.05.24 को अंबाला की बजाय बठिंडा से संचालित होगी. साथ ही गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को ऋषिकेश की बजाय बठिंडा से संचालित की जाएगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को बाडमेर से बठिंडा तक संचालित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Indias 1st Rapid Rail Service : जानें कैसी है भारत की पहली रैपिड रेल, बनेंगे आठ ऐसे कॉरिडोर, हर कॉरिडोर पर खर्च होंगे करीब 30 हजार करोड़!

कुछ ट्रेनों के परिवर्तित किए गए मार्ग : गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को अजमेर से परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी. वहीं, गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को जम्मू तवी से परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित होगी.

श्रीगंगानगर. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है. बहुत सी ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है तो वहीं, बहुत सी ट्रेनों को परिवर्तित मार्गों से चलाया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को खासा दिक्कतें पेश आ रही है. इस बीच गर्मी की छुट्टियां भी शुरू होने वाली हैं और यदि आप बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से अगले तीन दिनों तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. साथ ही कुछ ट्रेनों का संचालन परिवर्तित मार्गों से किया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. ऐसे में कुछ ट्रेनों की सेवाएं रद्द रहेंगी तो कुछ को परिवर्तित मार्गों से चलाया जाएगा.

ये रेल सेवाएं रहेंगी रद्द : मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को रद्द रहेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 और 16.05.24 को रद्द रहेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को रद्द की गई है. साथ ही गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेल सेवा को दिनांक 14.05.24, 15.05.24 और 16.05.24 को रद्द किया गया है.

इसे भी पढ़ें - नावां-कुचामन सिटी के बीच दोहरीकरण से प्रभावित होगी कोटा में ट्रेन सेवा, बदले रूट से चलेंगी गाड़ियां

ये रेल सेवाएं आंशिक रूप से रहेंगी रद्द : मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को श्रीगंगानगर से बठिंडा तक संचालित की जाएगी. वहीं, गाड़ी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को अंबाला के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को बाड़मेर से दिल्ली तक संचालित की जाएगी. साथ ही गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को जम्मू तवी के स्थान पर दिल्ली से संचालित की जाएगी.

उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों के इतर गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को श्रीगंगानगर से बठिंडा तक, गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 15.05.24, 16.05.24 व 17.05.24 को अंबाला की बजाय बठिंडा से संचालित होगी. साथ ही गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को ऋषिकेश की बजाय बठिंडा से संचालित की जाएगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को बाडमेर से बठिंडा तक संचालित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Indias 1st Rapid Rail Service : जानें कैसी है भारत की पहली रैपिड रेल, बनेंगे आठ ऐसे कॉरिडोर, हर कॉरिडोर पर खर्च होंगे करीब 30 हजार करोड़!

कुछ ट्रेनों के परिवर्तित किए गए मार्ग : गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को अजमेर से परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी. वहीं, गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 14.05.24, 15.05.24 व 16.05.24 को जम्मू तवी से परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.