ETV Bharat / state

रेल यात्री कृपया ध्यान दें, किसान आंदोलन के कारण अगले दो दिन ये रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित - Train operations affected - TRAIN OPERATIONS AFFECTED

किसान आंदोलन के कारण राजस्थान में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. इसके कारण यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है, तो कई ट्रेनों को रास्ते को बदला गया है.

Train operations affected
Train operations affected
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 8:09 PM IST

श्रीगंगानगर. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, जिसका सीधा असर राजस्थान में भी दिख रहा है. रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके चलते यात्रियों को बसों से यात्रा करनी पड़ रही है.कई ट्रेन रद्द की गई हैं, तो कई की दूरी घटा दी गई है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्रीगंगानगर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन छठे दिन भी रद्द रही और कल भी यह रद्द रहेगी. ऋषिकेश जाने वाली यात्री जब रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो उनको ट्रेन रद्द होने का पता चला. इससे उन्हें निराशा झेलनी पड़ी. कई यात्रियों को बसों से यात्रा करनी पड़ी.

ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

  1. गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी.

इसे भी पढ़ें-यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, बीकानेर से दिल्ली जाने वाली अप और डाउन ट्रेनें तीन महीने के लिए निरस्त

इन रेलगाड़ियों के मार्ग को घटाया गया है

  1. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
  2. गाड़ी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को अम्बाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
  3. गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी.
  4. गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी.
  5. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
  6. गाड़ी 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
  7. गाड़ी 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
  8. गाड़ी 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.

दो रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया

  1. गाड़ी 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 25.04.24 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी.
  2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 25.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी.

श्रीगंगानगर. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, जिसका सीधा असर राजस्थान में भी दिख रहा है. रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके चलते यात्रियों को बसों से यात्रा करनी पड़ रही है.कई ट्रेन रद्द की गई हैं, तो कई की दूरी घटा दी गई है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्रीगंगानगर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन छठे दिन भी रद्द रही और कल भी यह रद्द रहेगी. ऋषिकेश जाने वाली यात्री जब रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो उनको ट्रेन रद्द होने का पता चला. इससे उन्हें निराशा झेलनी पड़ी. कई यात्रियों को बसों से यात्रा करनी पड़ी.

ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

  1. गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी.

इसे भी पढ़ें-यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, बीकानेर से दिल्ली जाने वाली अप और डाउन ट्रेनें तीन महीने के लिए निरस्त

इन रेलगाड़ियों के मार्ग को घटाया गया है

  1. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
  2. गाड़ी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को अम्बाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
  3. गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी.
  4. गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी.
  5. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
  6. गाड़ी 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
  7. गाड़ी 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
  8. गाड़ी 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.

दो रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया

  1. गाड़ी 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 25.04.24 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी.
  2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 25.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.