अनूपगढ़. जिले के श्रीविजयनगर में बुधवार को एक बालिका की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई. जब बालिका ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हुए, लेकिन बालिका को बचाया नहीं जा सका. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पानी-पीने के लिए डिग्गी में उतरी थी बालिका : मामला अनूपगढ़ जिले के श्रीविजयनगर का जहां गांव 53 जीबी में एक खेत में बनी डिग्गी में 17 वर्षीय लड़की डूब गई. मौके पर पहुंचे पुलिस थाना के एएसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि यह 17 वर्षीय लड़की भेड़-बकरियां चराते-चराते खेत में पहुंच गई और सम्भवत प्यास लगने पर खेत में बनी पानी की डिग्गी में उतरी और पैर फिसलने के कारण डूबने लगी.
लड़की के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और लड़की को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से लड़की के शव को डिग्गी से बाहर निकाला. उसके बाद श्रीविजयनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
मृतका के परिजनों ने बताया कि आज उनकी बेटी अकेली ही भेड़-बकरियां चराने गई थी और प्यास लगने पर पानी पीने डिग्गी में उतरी होगी. ऐसे में उसका पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृग दर्ज की और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतका के घर कोहराम मचा हुआ है.