नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली के इन रास्तों का इस्तेमाल करते हैं तो आप दिल्ली पुलिस की ओर से हाल ही में जारी की गईं दो ट्रैफिक एडवाइजरी को जरूर जान लें. दरअसल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली-गुरुग्राम रोड नेशनल हाइवे-48 के सर्विस रोड के एक हिस्से को अगले 60 दिनों तक बंद रखे जाने पर यातायात दिशानिर्देश जारी किए हैं.
दूसरी तरफ, मायापुरी फ्लाईओवर के एक हिस्से को मरम्मत कार्यों के चलते दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग की ओर से एक माह तक बंद रखा जाएगा. इसकी वजह से अगले एक महीने तक इस कैरिजवे के बंद रहने से इस रूट पर होने वाले वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल की सलाह भी दी है.
दो माह के लिए सर्विस रोड बंद: जारी एडवाइजरी में बताया गया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने एनएच-48 की सर्विस रोड को दो माह के लिए बंद कर दिया है. इस सर्विस रोड का एक हिस्सा बारिश के दौरान ढह गया था, जिसको अब रिपेयर किया जाएगा. इसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है, जिससे बचाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.
लगेगा 60 दिनों का वक्त: यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही इस रोड को बंद किया गया है. नेशनल हाइवे-48 पर एनएसजी ऑफिस से महिपालपुर पेट्रोल पंप तक जाने वाली सड़क के सर्विस रोड के एक हिस्से के बारिश में ढह जाने के बाद, अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से उसकी मरम्मत की जानी है. इस कार्य को पूरा होने में करीब 60 दिन का वक्त लग सकता है, जिसके चलते इसपर वाहनों की आवाजाही दो माह के लिए बंद रहेगी. इस सड़क के बंद होने की वजह से गुरुग्राम से महिपालपुर तक ट्रैफिक की समस्या ज्यादा रहेगी. बताया जाता है कि यह सर्विस रोड करीब 20% ट्रैफिक की आवाजाही को संभालने का काम भी करती है.
महिपालपुर, वसंत कुंज, आईजीआई हवाईअड्डा, धौला कुआं, नई दिल्ली पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग
- महरौली-गुरुग्राम रोड से आया नगर बॉर्डर
- पुराना गुरुग्राम रोड से कापसहेड़ा–समालखा रोड
- गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे-यशोभूमि-द्वारका सेक्टर 23 क्रॉसिंग-जानकी चौक-द्वारका सेक्टर 8/9 क्रॉसिंग-टी पॉइंट सेक्टर 7-गणपति चौक-द्वारका सेक्टर 7/9 क्रॉसिंग-सेक्टर 6/7 क्रॉसिंग- सेक्टर 1 क्रॉसिंग. फिर पालम फ्लाईओवर के लिए दाएं मुड़ें.
- डाबरी-गुरुग्राम रोड-द्वारका फ्लाईओवर-द्वारका रोड-स्टेशन रोड-परेड रोड
- गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे-यशोभूमि-महिपालपुर-धौला कुआं
- गुरुग्राम से आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन पर मेट्रो लेने की सलाह दी गई है.
एक माह बंद रहेगा मायापुरी फ्लाईओवर: इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से पिछले दिनों मायापुरी फ्लाईओवर के मेंटेनेंस वर्क के चलते भी इसको एक माह के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य करने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग पर है. मायापुरी फ्लाईओवर के नारायणा से राजा गार्डन कैरिजवे का मरम्मत कार्य किया जा रहा है. इस दौरान नारायणा से राजा गार्डन तक का आधा कैरिजवे एक माह तक के लिए बंद रहेगा. जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली को मिलेगी भीषण जाम से निजात, 32 कॉरिडोर होंगे एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से लैस
इन मार्गों का करें उपयोग: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में धौला कुआं, नारायण की ओर से आने वाले और राजा गार्डन की ओर जाने वाले यात्रियों से खास अपील की गई थी कि वह मायापुरी फ्लाईओवर के शुरू होने के पॉइंट से सर्विस रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं और मायापुरी चौक, लाल बत्ती से होते हुए आगे की अपनी यात्रा को पूरा कर सकते हैं. साथ ही लोगों को यह भी सलाह दी गई कि वह सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग करने से बचें और आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट और अस्पताल आदि जाने के लिए वह पहले से अपने समय को ध्यान में रखते हुए योजना को बनाएं.
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस को भेजिए नियम तोड़ने वालों की फोटो, इनाम में मिलेंगे पूरे 50 हजार, पढ़िए क्या है ये नई पहल