ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था में बदलाव, पिथौरागढ़ रूट के वाहनों का रास्ता बदला गया - Counting Day Traffic Diversion - COUNTING DAY TRAFFIC DIVERSION

Traffic Diversion for Lok Sabha Elections Counting day In Almora देश में किसकी सरकार बनेगी मंगलवार को मतगणना के बाद इसका निर्णय हो जाएगा. देश में 7 चरणों में जो वोटिंग हुई उसका नतीजा कल यानी मंगलवार को आ जाएगा. मतगणना में कोई व्यवधान न पड़े, इसके लिए अल्मोड़ा पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर कुछ परिवर्तन किया है. अगर आप मंगलवार को अल्मोड़ा के रास्ते यात्रा करने वाले हैं तो इस खबर को जरूर पढ़िए.

COUNTING DAY TRAFFIC DIVERSION
अल्मोड़ा ट्रैफिक व्यवस्था (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 3, 2024, 7:16 AM IST

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मंगलवार 4 जून को देश भर के साथ उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना होगी. निर्वाचन आयोग के साथ ही शासन और प्रशासन मतगणना को सकुशल और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं.

अल्मोड़ा में ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा: लोकसभा चुनाव में किसके सिर में जीत का ताज सजेगा, ये 4 जून की दोपहर बाद तक साफ हो जाएगा. मतगणना के दिन शांति बनी रहे, इसके लिए अल्मोड़ा पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है जो पूरे दिन लागू रहेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि अगर आप अल्मोड़ा की ओर आ जा रहे हैं तो मंगलवार को यहां ट्रैफिक प्लान कैसा रहेगा.

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मार्ग पर यातायात व्यवस्था में बदलाव: अल्मोड़ा में लोकसभा सीट की मतगणना के लिए अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मार्ग पर स्थित आईटीआई परिसर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नगर की यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और मतगणना स्थल पर कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस की ओर से भी तैयारी कर ली गई है. पुलिस के अनुसार 4 जून को सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक के लिए ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान बनाया गया है.

ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान: इस प्लान के तहत पिथौरागढ़ की ओर से हल्द्वानी को जाने वाले समस्त वाहन सुवाखान बैरियर, थाना दन्या से लमगड़ा होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे. पिथौरागढ़ एवं शेराघाट की ओर से अल्मोड़ा आने वाले समस्त वाहन धौलछीना-गोल्ज्यू गैराड़– कपड़खान होते हुए अल्मोड़ा आयेंगे. अल्मोड़ा की ओर से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले समस्त वाहन कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़-धौलछीना होते हुए जायेंगे.

हल्द्वानी की ओर से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले समस्त वाहन बेस तिराहा-पाण्डेखोला-लक्ष्मेश्वर -कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़ धौलाछीना होते हुए जायेंगे. रानीखेत, सोमेश्वर की ओर से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले समस्त वाहन पाण्डेखोला तिराहा-लक्ष्मेश्वर-कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़-छौलछीना होते हुए जायेंगे. एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने जनता से अपील की है कि इस ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाये रखने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: काउंटिंग डे के दिन देहरादून में डायवर्ट रहेगा रूट, सेंटर के 100 मीटर तक नो व्हीकल जोन घोषित

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मंगलवार 4 जून को देश भर के साथ उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना होगी. निर्वाचन आयोग के साथ ही शासन और प्रशासन मतगणना को सकुशल और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं.

अल्मोड़ा में ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा: लोकसभा चुनाव में किसके सिर में जीत का ताज सजेगा, ये 4 जून की दोपहर बाद तक साफ हो जाएगा. मतगणना के दिन शांति बनी रहे, इसके लिए अल्मोड़ा पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है जो पूरे दिन लागू रहेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि अगर आप अल्मोड़ा की ओर आ जा रहे हैं तो मंगलवार को यहां ट्रैफिक प्लान कैसा रहेगा.

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मार्ग पर यातायात व्यवस्था में बदलाव: अल्मोड़ा में लोकसभा सीट की मतगणना के लिए अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मार्ग पर स्थित आईटीआई परिसर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नगर की यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और मतगणना स्थल पर कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस की ओर से भी तैयारी कर ली गई है. पुलिस के अनुसार 4 जून को सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक के लिए ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान बनाया गया है.

ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान: इस प्लान के तहत पिथौरागढ़ की ओर से हल्द्वानी को जाने वाले समस्त वाहन सुवाखान बैरियर, थाना दन्या से लमगड़ा होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे. पिथौरागढ़ एवं शेराघाट की ओर से अल्मोड़ा आने वाले समस्त वाहन धौलछीना-गोल्ज्यू गैराड़– कपड़खान होते हुए अल्मोड़ा आयेंगे. अल्मोड़ा की ओर से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले समस्त वाहन कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़-धौलछीना होते हुए जायेंगे.

हल्द्वानी की ओर से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले समस्त वाहन बेस तिराहा-पाण्डेखोला-लक्ष्मेश्वर -कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़ धौलाछीना होते हुए जायेंगे. रानीखेत, सोमेश्वर की ओर से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले समस्त वाहन पाण्डेखोला तिराहा-लक्ष्मेश्वर-कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़-छौलछीना होते हुए जायेंगे. एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने जनता से अपील की है कि इस ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाये रखने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: काउंटिंग डे के दिन देहरादून में डायवर्ट रहेगा रूट, सेंटर के 100 मीटर तक नो व्हीकल जोन घोषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.