कानपुर: सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. यातायात विभाग के द्वारा गल्ला मंडी नौबस्ता से रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों के वजह से ट्रैफिक डिवीजन की व्यवस्था को लागू किया गया है. ट्रैफिक डायवर्सन की व्यवस्था 19 नवंबर की सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लागू रहेगी.
जाने पहले रूट डायवर्जन:
- हमीरपुर से नौबस्ता आने वाले मध्यम और भारी वाहन घाटमपुर तक आ सकेंगे पर घाटमपुर से नौबस्ता की ओर नहीं आ सकेंगे यह सभी वहां घाटमपुर से चौडगरा फतेहपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- नौबस्ता से घाटमपुर की ओर जाने वाले बुखारी और हल्के वाहन नौबस्ता से नहीं जाएंगे यह सभी वहां रामादेवी से फतेहपुर से चौडगरा होते हुए घाटमपुर की ओर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
जाने दूसरा रुट डायवर्जन:
- नौबस्ता से घाटमपुर को जाने वाले छोटे वाहन नौबस्ता चौराहा से बंबा रोड तक जाएंगे यह वाहन वैष्णवी हॉस्पिटल से बाय मुड़कर सर्विस रोड होकर सेन पश्चिम पारा चौकी से अपने गंतव्य को जा सकेंगे. इसके अलावा नौबस्ता से बर्रा बाईपास यादव मार्केट से बाय मुड़कर औरियारा होते हुए भी ये वाहन अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- घाटमपुर से नौबस्ता को आने वाले सभी तरह के छोटे वाहन औरियारा न्यूरी मोड़ से आगे नहीं जा सकेंगे यह वहां औरियारा, न्यूरी मोड़ से बाय होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के चलते ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था को लागू किया गया है. डायवर्सन की व्यवस्था 19 नवंबर की सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लागू रहेगी. इसमें नौबस्ता से घाटमपुर जाने वाले वाहनों के लिए दिन में 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा.
यह भी पढ़ें : बाइक को बना डाला ऑटो; एक मोटरसाइकिल पर 8 लोग, साथ में गद्दे और रजाई भी