ETV Bharat / state

देवउठनी एकादशी पर शुक्लाभाठा में निभाई गई गौरा गौरी विसर्जन की परंपरा - DEVUTHANI EKADASHI 2024

देवउठनी एकादशी पर आज भी सदियों पुरानी परंपरा का पालन इस गांव में किया जा रहा है.

DEVUTHANI EKADASHI 2024
अनोखी परंपरा का आज भी होता है पालन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2024, 8:05 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 8:38 PM IST

बलौदाबाजार: शुक्लाभाठा में देवउठनी एकादशी पर गौरा गौरी विसर्जन की अनोखी परंपरा निभाई गई. धूमधाम के साथ तुलसी विवाह का गांववालों ने आयोजन किया. गौरा गौरी विसर्जन के दौरान लोक कलाकारों और लोक परंपरा का अनोखा रंग भी देखने को मिला. देवउठनी एकादशी के दिन को लोग छोटी दिवाली भी कहते हैं. परंपरा के मुताबिक गौरा गौरी की प्रतिमा को सिर पर रखकर भक्त नाचते गाते गांव की गलियों से निकलते हैं. लोक परंपरा से जुड़े कलाकार इस मौके पर एक से बढ़कर एक लोक रंग पेश करते हैं. गांव की पूरी टोली लोक परंपरा के कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए मौके पर मौजूद रहता है.

तुलसी विवाह और गौरा गौरी की शादी: देवउठनी एकादशी के दिन हिंदू मान्यता अनुसार भगवान निंद्रा से जागते हैं. आज से सभी शुभ काम शुरु हो जाते हैं. मुख्य रुप से विवाह के आयोजन आज के दिन से शुभ माना जाता है. तुलसी और गौरा गौरी विवाह का आयोजन होने के बाद लोग घर में सुख शांति की कामना करते हैं. पूजा पाठ खत्म होने के बाद गौरा गौरी की बनाई प्रतिमा का धार्मिक रीति रिवाज के साथ विसर्जन किया जाता है.

अनोखी परंपरा का आज भी होता है पालन (ETV Bharat)
एक परंपरा ऐसी भी (ETV Bharat)

तुलसी विवाह की मान्यता: देवउठनी एकादशी का त्योहार कार्तिक मास की शुक्ल एकादशी को मनाया जाता है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि तुलसी का पौधा देवी तुलसी यानि वृंदा का रुप होता है. इस दिन तुलसी के पौधे को हल्दी, सिंदूर और कुमकुम लगाया जाता है, पौधे की पूजा की जाती है. पूजा के बाद उनका विवाद भगवान कृष्ण जो विष्णु जी के अवतार माने जाते हैं उनसे कराया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया को तुसली विवाह के नाम से जाना जाता है.

गौरी गौरा की शादी: देवउठनी एकादशी के दिन गौरा गौरी की पूजा भी होती है. महिलाएं मंगलगीत गाते हुए गौरा गौरी की पूजा करती हैं फिर उनका विवाह कराया जाता है. आयोजन ऐसा होता है जैसे वो अपनी बेटी को शादी के बाद ससुराल के लिए विदा कर रही हों. मां पार्वती को गौरी और भगवान शिव को गोरा का रुप माना जाता है. गांव और परिवार में इस तरह का आयोजन किए जाने से मान्यता है कि सुख और समृद्धि आती है.

देवउठनी एकादशी में तुलसी शालीग्राम का विवाह, लेकिन बाजार से रौनक गायब
देवउठनी एकादशी व्रत का महत्व, छोटी दिवाली पर कैसी है रौनक, जानिए
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में धूमधाम से मनाया गया देवउठनी एकादशी
देवउठनी एकादशी 2023, जानिए इस दिन क्यों होता है तुलसी विवाह, नवंबर से मार्च तक विवाह के कई शुभ मुहूर्त

बलौदाबाजार: शुक्लाभाठा में देवउठनी एकादशी पर गौरा गौरी विसर्जन की अनोखी परंपरा निभाई गई. धूमधाम के साथ तुलसी विवाह का गांववालों ने आयोजन किया. गौरा गौरी विसर्जन के दौरान लोक कलाकारों और लोक परंपरा का अनोखा रंग भी देखने को मिला. देवउठनी एकादशी के दिन को लोग छोटी दिवाली भी कहते हैं. परंपरा के मुताबिक गौरा गौरी की प्रतिमा को सिर पर रखकर भक्त नाचते गाते गांव की गलियों से निकलते हैं. लोक परंपरा से जुड़े कलाकार इस मौके पर एक से बढ़कर एक लोक रंग पेश करते हैं. गांव की पूरी टोली लोक परंपरा के कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए मौके पर मौजूद रहता है.

तुलसी विवाह और गौरा गौरी की शादी: देवउठनी एकादशी के दिन हिंदू मान्यता अनुसार भगवान निंद्रा से जागते हैं. आज से सभी शुभ काम शुरु हो जाते हैं. मुख्य रुप से विवाह के आयोजन आज के दिन से शुभ माना जाता है. तुलसी और गौरा गौरी विवाह का आयोजन होने के बाद लोग घर में सुख शांति की कामना करते हैं. पूजा पाठ खत्म होने के बाद गौरा गौरी की बनाई प्रतिमा का धार्मिक रीति रिवाज के साथ विसर्जन किया जाता है.

अनोखी परंपरा का आज भी होता है पालन (ETV Bharat)
एक परंपरा ऐसी भी (ETV Bharat)

तुलसी विवाह की मान्यता: देवउठनी एकादशी का त्योहार कार्तिक मास की शुक्ल एकादशी को मनाया जाता है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि तुलसी का पौधा देवी तुलसी यानि वृंदा का रुप होता है. इस दिन तुलसी के पौधे को हल्दी, सिंदूर और कुमकुम लगाया जाता है, पौधे की पूजा की जाती है. पूजा के बाद उनका विवाद भगवान कृष्ण जो विष्णु जी के अवतार माने जाते हैं उनसे कराया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया को तुसली विवाह के नाम से जाना जाता है.

गौरी गौरा की शादी: देवउठनी एकादशी के दिन गौरा गौरी की पूजा भी होती है. महिलाएं मंगलगीत गाते हुए गौरा गौरी की पूजा करती हैं फिर उनका विवाह कराया जाता है. आयोजन ऐसा होता है जैसे वो अपनी बेटी को शादी के बाद ससुराल के लिए विदा कर रही हों. मां पार्वती को गौरी और भगवान शिव को गोरा का रुप माना जाता है. गांव और परिवार में इस तरह का आयोजन किए जाने से मान्यता है कि सुख और समृद्धि आती है.

देवउठनी एकादशी में तुलसी शालीग्राम का विवाह, लेकिन बाजार से रौनक गायब
देवउठनी एकादशी व्रत का महत्व, छोटी दिवाली पर कैसी है रौनक, जानिए
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में धूमधाम से मनाया गया देवउठनी एकादशी
देवउठनी एकादशी 2023, जानिए इस दिन क्यों होता है तुलसी विवाह, नवंबर से मार्च तक विवाह के कई शुभ मुहूर्त
Last Updated : Nov 12, 2024, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.