ETV Bharat / state

हरिद्वार कॉरिडोर के विरोध में उतरे व्यापारी, कहा- धर्मनगरी की पौराणिकता को नहीं होने देंगे नष्ट - Opposition to Haridwar Corridor - OPPOSITION TO HARIDWAR CORRIDOR

Opposition to Haridwar Corridor हरिद्वार कॉरिडोर के विरोध में आज व्यापारियों ने एक जनसभा आयोजित की, जिसमें भारी संख्या में व्यापारी शामिल हुए. जनसभा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के खिलाफ व्यापारियों ने विरोध के स्वर भी उठाए. पढ़ें पूरी खबर...

Opposition to Haridwar Corridor
व्यापारियों ने आयोजित की जनसभा (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 10:20 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में बनने जा रहे कॉरिडोर के विरोध में व्यापारियों द्वारा आज एक जनसभा का आयोजन किया गया. व्यापारियों की इस जनसभा में शहर की सभी 53 इकाइयों के हजारों व्यापारी शामिल हुए. साथ ही भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े व्यापारी नेता भी शामिल हुए थे. यह जनसभा हंगामें के बीच संपन्न हुई.

हरिद्वार कॉरिडोर के विरोध में उतरे व्यापारी (VIDEO- ETV Bharat)

सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं का व्यापारियों ने किया विरोध: जनसभा में जैसे ही सत्ता पक्ष के नेता और लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने अपनी बात रखनी शुरू की, तभी व्यापारियों द्वारा उनका विरोध शुरू कर दिया गया. विधायक मदन कौशिक के फोन के माध्यम से अपना भाषण देने पर भी कुछ व्यापारियों ने विरोध किया. यही हाल कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री रहे संजय पालीवाल के भाषण के दौरान रहे.

व्यापारी बोले धर्मनगरी की पौराणिकता को नहीं होने देंगे नष्ट: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन अनिल गोयल ने कहा कि व्यापारी हरिद्वार के सौंदर्यीकरण या शहर के विकास का समर्थन करते हैं, लेकिन कॉरिडोर के नाम पर हरिद्वार की पौराणिकता को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार के साथ हैं, लेकिन किसी भी कीमत पर व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कॉरिडोर के नाम पर तोड़फोड़ नहीं होगी बर्दाश्त: शहर व्यापार मंडल के महामंत्री संजीव नैय्यर ने कहा कि कॉरिडोर के नाम पर शहर में तोड़फोड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आज व्यापारी एक साथ हैं और हरिद्वार के व्यापारी भी कॉरिडोर का कड़ा विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार: धर्मनगरी में बनने जा रहे कॉरिडोर के विरोध में व्यापारियों द्वारा आज एक जनसभा का आयोजन किया गया. व्यापारियों की इस जनसभा में शहर की सभी 53 इकाइयों के हजारों व्यापारी शामिल हुए. साथ ही भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े व्यापारी नेता भी शामिल हुए थे. यह जनसभा हंगामें के बीच संपन्न हुई.

हरिद्वार कॉरिडोर के विरोध में उतरे व्यापारी (VIDEO- ETV Bharat)

सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं का व्यापारियों ने किया विरोध: जनसभा में जैसे ही सत्ता पक्ष के नेता और लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने अपनी बात रखनी शुरू की, तभी व्यापारियों द्वारा उनका विरोध शुरू कर दिया गया. विधायक मदन कौशिक के फोन के माध्यम से अपना भाषण देने पर भी कुछ व्यापारियों ने विरोध किया. यही हाल कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री रहे संजय पालीवाल के भाषण के दौरान रहे.

व्यापारी बोले धर्मनगरी की पौराणिकता को नहीं होने देंगे नष्ट: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन अनिल गोयल ने कहा कि व्यापारी हरिद्वार के सौंदर्यीकरण या शहर के विकास का समर्थन करते हैं, लेकिन कॉरिडोर के नाम पर हरिद्वार की पौराणिकता को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार के साथ हैं, लेकिन किसी भी कीमत पर व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कॉरिडोर के नाम पर तोड़फोड़ नहीं होगी बर्दाश्त: शहर व्यापार मंडल के महामंत्री संजीव नैय्यर ने कहा कि कॉरिडोर के नाम पर शहर में तोड़फोड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आज व्यापारी एक साथ हैं और हरिद्वार के व्यापारी भी कॉरिडोर का कड़ा विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.