ETV Bharat / state

बिंदुखत्ता में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से व्यवसायी की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम - traders died in bindukhatta - TRADERS DIED IN BINDUKHATTA

Traders Died Hit By High Tension Line लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के घोड़ानाला में हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से एक व्यवसायी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि व्यवसायी घर की छत पर दूसरी मंजिल बनाने की तैयारी कर रहा था, तभी अचानक वो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया.

Businessman dies after coming under high tension line
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से व्यवसायी की मौत (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 12, 2024, 10:31 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के घोड़ानाला में अपनी छत में कार्य कर रहे व्यवसायी की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं व्यवसायी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन खतरा बनी हुई है. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

हादसे के बाद घर में मातम: जानकारी के अनुसार यहां घोड़ानाला क्षेत्र में निवास करने वाले हयात सिंह कठायत उम्र 51 वर्ष अपने घर की छत में दो मंजिला मकान बनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी वो अचानक उनके घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन के चपेट में आ गए और छिटक कर छत से नीचे जमीन गिर गए. आनन- फानन में उनका बेटा आसपास के लोग की मदद से घायल को हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक का एक बेटा गुजरात में नौकरी करता है, जबकि एक बेटा घर पर ही रहता है.

लोगों ने इंसुलेटेड केबल करने की उठाई मांग: हादसे के बाद से लोगों ने घोड़ानाला क्षेत्र से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को इंसुलेटेड केबल में तब्दील करने की मांग की है.लोगों का कहना है कि खुले में हाईटेंशन लाइन से क्षेत्र में करंट का खतरा बना रहता है. पूर्व में भी ग्रामीण हाईटेंशन लाइन को इंसुलेटेड करने की मांग कर चुके हैं. लेकिन अब तक मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है. विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद का कहना है कि उन्होंने बिंदुखत्ता एवं लालकुआं क्षेत्र की कुछ विद्युत लाइनों को इंसुलेटेड करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग: संविदा कर्मी की बिजली पोल से गिरकर दर्दनाक मौत

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के घोड़ानाला में अपनी छत में कार्य कर रहे व्यवसायी की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं व्यवसायी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन खतरा बनी हुई है. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

हादसे के बाद घर में मातम: जानकारी के अनुसार यहां घोड़ानाला क्षेत्र में निवास करने वाले हयात सिंह कठायत उम्र 51 वर्ष अपने घर की छत में दो मंजिला मकान बनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी वो अचानक उनके घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन के चपेट में आ गए और छिटक कर छत से नीचे जमीन गिर गए. आनन- फानन में उनका बेटा आसपास के लोग की मदद से घायल को हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक का एक बेटा गुजरात में नौकरी करता है, जबकि एक बेटा घर पर ही रहता है.

लोगों ने इंसुलेटेड केबल करने की उठाई मांग: हादसे के बाद से लोगों ने घोड़ानाला क्षेत्र से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को इंसुलेटेड केबल में तब्दील करने की मांग की है.लोगों का कहना है कि खुले में हाईटेंशन लाइन से क्षेत्र में करंट का खतरा बना रहता है. पूर्व में भी ग्रामीण हाईटेंशन लाइन को इंसुलेटेड करने की मांग कर चुके हैं. लेकिन अब तक मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है. विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद का कहना है कि उन्होंने बिंदुखत्ता एवं लालकुआं क्षेत्र की कुछ विद्युत लाइनों को इंसुलेटेड करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग: संविदा कर्मी की बिजली पोल से गिरकर दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.