ETV Bharat / state

देहरादून में बीच बाजार छात्रा से छेड़छाड़, गरमाया माहौल, व्यापारियों ने बंद कराया मार्केट - Dehradun Paltan Bazar Closed - DEHRADUN PALTAN BAZAR CLOSED

Dehradun Paltan Bazar Closed देहरादून पलटन बाजार में छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी. आरोप है कि सैंडल दिखाने के बहाने के युवक ने छात्रा से छेड़छाड़ की.

Dehradun Paltan Bazar Closed
व्यापारियों ने पलटन बाजार बंद कराया (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 9:03 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 11:15 AM IST

देहरादूनः पलटन बाजार में छात्रा से छेड़छाड़ मामले पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज दून वैली व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सोमवार को पलटन बाजार बंद रखा. व्यापारियों ने बाजार में घूम-घूमकर प्रदर्शन किया और खुली दुकानों को बंद कराया. इसके बाद व्यापारियों के गुस्से को शांत करने के लिए पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा. व्यापार मंडल ने देहरादून डीएम और एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा है.

देहरादून में बीच बाजार छात्रा से छेड़छाड़ (VIDEO-ETV Bharat)

ये है मामला: नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे के मुताबिक, शनिवार को विश्वविद्यालय की छात्रा पलटन बाजार में खरीदारी कर रही थी. बाजार में एक दुकान का कर्मचारी छात्रा को सैंडल का नया स्टॉक आने की बात बोलकर दुकान की ऊपरी मंजिल में ले गया. वहां आरोपी ने छात्रा को सैंडल दिखाई और पहनाने लगा.

आरोप है कि सैंडल पहनाते समय युवक ने छात्रा से छेड़खानी की. छात्रा ने युवक को धक्का दिया और बचाव करते वहां से भागी और नीचे पहुंचकर शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के दुकानदार इकट्ठा हुए और छेड़खानी के आरोप में युवक को पकड़ लिया. दुकानदारों ने पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली ले गई. इसके बाद छात्रा ने युवक के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ भी दिया. पुलिस ने मुताबिक आरोपी विशेष धर्म से ताल्लुक रखता है. यूपी के बिजनौर का रहने वाला है. फिलहाल देहरादून के गांधी रोड पर रहते हुए दुकान में काम करना बताया गया.

वहीं घटना के बाद सोमवार को पलटन बाजार के व्यापारियों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने पर सभी दुकानें बंद रखी. दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज ने बताया कि जिस तरह आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़खानी की और उसके बाद पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को छोड़ भी दिया, जो कि उचिन नहीं है. व्यापार मंडल के व्यापारियों ने देर शाम एसएसपी और जिलाधिकारी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस, मुकेश बोरा के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी, तलाश में जुटी पुलिस की दो टीमें

देहरादूनः पलटन बाजार में छात्रा से छेड़छाड़ मामले पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज दून वैली व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सोमवार को पलटन बाजार बंद रखा. व्यापारियों ने बाजार में घूम-घूमकर प्रदर्शन किया और खुली दुकानों को बंद कराया. इसके बाद व्यापारियों के गुस्से को शांत करने के लिए पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा. व्यापार मंडल ने देहरादून डीएम और एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा है.

देहरादून में बीच बाजार छात्रा से छेड़छाड़ (VIDEO-ETV Bharat)

ये है मामला: नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे के मुताबिक, शनिवार को विश्वविद्यालय की छात्रा पलटन बाजार में खरीदारी कर रही थी. बाजार में एक दुकान का कर्मचारी छात्रा को सैंडल का नया स्टॉक आने की बात बोलकर दुकान की ऊपरी मंजिल में ले गया. वहां आरोपी ने छात्रा को सैंडल दिखाई और पहनाने लगा.

आरोप है कि सैंडल पहनाते समय युवक ने छात्रा से छेड़खानी की. छात्रा ने युवक को धक्का दिया और बचाव करते वहां से भागी और नीचे पहुंचकर शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के दुकानदार इकट्ठा हुए और छेड़खानी के आरोप में युवक को पकड़ लिया. दुकानदारों ने पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली ले गई. इसके बाद छात्रा ने युवक के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ भी दिया. पुलिस ने मुताबिक आरोपी विशेष धर्म से ताल्लुक रखता है. यूपी के बिजनौर का रहने वाला है. फिलहाल देहरादून के गांधी रोड पर रहते हुए दुकान में काम करना बताया गया.

वहीं घटना के बाद सोमवार को पलटन बाजार के व्यापारियों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने पर सभी दुकानें बंद रखी. दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज ने बताया कि जिस तरह आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़खानी की और उसके बाद पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को छोड़ भी दिया, जो कि उचिन नहीं है. व्यापार मंडल के व्यापारियों ने देर शाम एसएसपी और जिलाधिकारी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस, मुकेश बोरा के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी, तलाश में जुटी पुलिस की दो टीमें

Last Updated : Sep 10, 2024, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.