ETV Bharat / state

रिवर्स करते ही फोरलेन पर जा गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर ने मौके पर ही तोड़ा दम - Mandi Tractor Accident

Mandi Tractor driver died in road accident: मंडी में सड़क हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगला के पास जैसे ही ड्राइवर ने ट्रैक्टर को पार्क करने के लिए रिवर्स किया तो नीचे एनएच पर जा गिरा. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

रिवर्स करते ही फोरलेन पर जा गिरा ट्रैक्टर
रिवर्स करते ही फोरलेन पर जा गिरा ट्रैक्टर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 7:30 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी से भी आज एक सड़क हादसा का मामला सामने आया है. सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगला के पास एक ट्रैक्टर रिवर्स करते समय अनियंत्रित होकर नीचे फोरलेन पर आ गिरा. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रत्न सिंह (72 वर्ष) के रूप में हुई है, जो लुणापानी का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर रत्न सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ वाले मंदिर में मत्था टेकने आया था. इस दौरान उसने स्कूल के गेट के पास खाली जगह पर अपनी ट्रैक्टर को पार्क करने लगा. लेकिन रिवर्स करते वक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे फोरलेन पर आ गिरा. आनन-फानन में रत्न सिंह को मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे के बारे में जानकारी दी.

गौरतलब है कि यह हादसा जिस जगह पर हुआ है, उस घटनास्थल पर पैरापिट या क्रैश बैरियर लगाने की मांग लंबे समय से उठती आ रही है. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्राम पंचायत बड़सू के प्रधान गोविंद राम और सीनियर सकेंडरी स्कूल बगला की एसएमसी के प्रधान लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार प्रशासन और एनएचएआई को यहां पर क्रैश बैरियर लगाने को कहा गया, लिखित में भी कई बार पत्राचार किया गया. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.

यदि क्रैश बैरियर होते तो ट्रैक्टर नीचे नहीं गिरता और हादसे को टाला जा सकता था. रोजाना स्कूल को सैंकड़ों बच्चे इसी रास्ते से जाते हैं और उनके भी गिरने का खतरा बना रहता है. फोरलेन से बगला-बडसू सड़क के मोड़ पर कलवर्ट को भी चौड़ा नहीं किया जा रहा है. न ही निकासी नालियां बनाई जा रही हैं.

ग्राम पंचायत बड़सू के प्रधान और सीनियर सकेंडरी स्कूल बगला की एसएमसी के प्रधान ने प्रशासन और एनएचएआई से इन कार्यों को जल्द से जल्द करने की मांग उठाई. बता दें कि जिस स्थान से ट्रैक्टर गिरा, वहां से कुछ समय पहले एक गाय भी गिरकर मर चुकी है. बावजूद इसके लोगों की मांग पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बस ड्राइवर को रिवॉल्वर दिखाने वाले पर्यटक की बढ़ेगी मुश्किलें, कुल्लू पुलिस रवाना हुई पंजाब

मंडी: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी से भी आज एक सड़क हादसा का मामला सामने आया है. सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगला के पास एक ट्रैक्टर रिवर्स करते समय अनियंत्रित होकर नीचे फोरलेन पर आ गिरा. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रत्न सिंह (72 वर्ष) के रूप में हुई है, जो लुणापानी का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर रत्न सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ वाले मंदिर में मत्था टेकने आया था. इस दौरान उसने स्कूल के गेट के पास खाली जगह पर अपनी ट्रैक्टर को पार्क करने लगा. लेकिन रिवर्स करते वक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे फोरलेन पर आ गिरा. आनन-फानन में रत्न सिंह को मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे के बारे में जानकारी दी.

गौरतलब है कि यह हादसा जिस जगह पर हुआ है, उस घटनास्थल पर पैरापिट या क्रैश बैरियर लगाने की मांग लंबे समय से उठती आ रही है. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्राम पंचायत बड़सू के प्रधान गोविंद राम और सीनियर सकेंडरी स्कूल बगला की एसएमसी के प्रधान लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार प्रशासन और एनएचएआई को यहां पर क्रैश बैरियर लगाने को कहा गया, लिखित में भी कई बार पत्राचार किया गया. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.

यदि क्रैश बैरियर होते तो ट्रैक्टर नीचे नहीं गिरता और हादसे को टाला जा सकता था. रोजाना स्कूल को सैंकड़ों बच्चे इसी रास्ते से जाते हैं और उनके भी गिरने का खतरा बना रहता है. फोरलेन से बगला-बडसू सड़क के मोड़ पर कलवर्ट को भी चौड़ा नहीं किया जा रहा है. न ही निकासी नालियां बनाई जा रही हैं.

ग्राम पंचायत बड़सू के प्रधान और सीनियर सकेंडरी स्कूल बगला की एसएमसी के प्रधान ने प्रशासन और एनएचएआई से इन कार्यों को जल्द से जल्द करने की मांग उठाई. बता दें कि जिस स्थान से ट्रैक्टर गिरा, वहां से कुछ समय पहले एक गाय भी गिरकर मर चुकी है. बावजूद इसके लोगों की मांग पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बस ड्राइवर को रिवॉल्वर दिखाने वाले पर्यटक की बढ़ेगी मुश्किलें, कुल्लू पुलिस रवाना हुई पंजाब

Last Updated : Jun 26, 2024, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.