मंडी: दिल्ली से आए एक परिवार के छह पर्यटकों के साथ पराशर जाते हुए पास को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट का मामला सामने आया है. छह पर्यटकों में तीन महिलाएं व तीन पुरुष थे. इस घटना में एक महिला व तीन पुरुष घायल हो गए.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की संलिप्तता को लेकर जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक बीते 27 जून को नई दिल्ली के मुखर्जी नगर के रहने वाले पर्यटकों के साथ ये मारपीट हुई. घटना पराशर जाते हुए सेगल के पास हुई. सड़क पर गाड़ी के पास को लेकर कुछ स्थानीय युवकों के साथ पर्यटकों की कहासुनी हुई.
इस कहासुनी के बाद जब ये पर्यटक पराशर की तरफ आगे निकल गए तो इन युवकों ने इनका पीछा किया. आरोपियों ने अन्य युवकों को बुलाकर पराशर के पास इन्हें रोका और इनके साथ मारपीट की.
मारपीट में एक महिला व तीन पुरुषों को चोटें आई हैं. पर्यटकों ने पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले पर्यटक पराशर से पनारसा के लिए रवाना हो गए थे जहां औट थाने की मदद से आरोपियों को मंडी लाया गया और जोनल अस्पताल मंडी में इनका मेडिकल करवाकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पधर में मामला दर्ज किया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान करके पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मामले में कुछ अन्य आरोपियों की भी संलिप्तता हो सकती है जिसकी जांच जारी है. बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा घटना में प्रयोग की गई कार व बोलेरो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: ऊना में सैनिक सहित दो लोगों की डूबने से मौत, दोनों का शव निकाला गया