चंबा: हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियां इन दिनों बर्फ से ढकी हुई है. इन पहाड़ों को देखकर लगता है, जैसे कुदरत ने इसे अपने हाथों से सजाया हो. चांदी सी सफेद पर्वत की चोटियां और बर्फ के सांचे में ढले जैसे दिखने वाले पेड़, घर, गाड़ी और सड़कें. मानों ये हिमाचल नहीं बल्कि स्विट्जरलैंड की कोई हसीन वादियां हो. यकीन न आए तो जरा आप इन तस्वीरों को देख लीजिए. ये है चंबा जिले का पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर डलहौजी. इन दिनों यहां चारों ओर सिर्फ और सिर्फ बर्फ की सफेद चादर बिछी दिख रही है. ऐसा लगता है कि जैसे हम कोई आइसलैंड पर आ गए हो.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी डलहौजी की सुंदरता और अधिक बढ़ गई है, जिसे आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं. बर्फ से ढके पर्वत, हरे पेड़ और घरों की छतों पर जमी चांदी सी सफेदी, हर ओर बस कुदरत का अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है. स्नोफॉल के बाद डलहौजी से पीर पंजाल की पहाड़ियों का दृश्य ही देखकर लगता है कि जैसे कोई यह धरती का कोई हिस्सा नहीं, बल्कि जन्नत हो.
देश-विदेश से हिमाचल पहुंचे पर्यटकों को डलहौजी की वादियां खूब भा रही है. पर्यटकों का कहना है कि डलहौजी जैसी सुंदरता शायद कहीं और नहीं होगी. यहां आने पर हमें जन्नत का एहसास हो रहा है. वहीं खज्जियार का झील और घास के हरे मैदान इन दिनों बर्फ की सफेद चादर से ढक चुका है. वहीं, दूसरी और पर्यटन व्यवसायियों को इस बर्फबारी के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. बर्फबारी न होने के कारण पर्यटन उद्योग पर काफी बुरा असर पड़ा था, लेकिन बर्फबारी होने के बाद से पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं. जिस कारण पर्यटन व्यवसायी काफी खुश नजर आ रहें है.
हिमाचल प्रदेश होटल फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और होटल एंड रेस्टॉरेंट फेडरेशन डलहौजी के चेयरमैन मनोज चड्ढा ने कहा काफी लंबे समय के बाद डलहौजी में हिमपात हुआ है. प्रशासन द्वारा मार्गों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. किसी प्रकार की कोई परेशानी डलहौजी जैसे टूरिस्ट स्थल में नहीं है. पर्यटकों को पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फ की खुबसूरत वादियों का आनंद लेने के लिए जरूर आना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बर्फ से ढकी सराज घाटी में स्थानीय युवाओं ने शुरू की ट्यूब राइडिंग, सरकार से लगा रहे ये गुहार