देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है. हालांकि राज्य के तीन जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की भी उम्मीद है. प्रदेश में उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. जबकि ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी के कारण तापमान में कमी आ सकती है.
उत्तराखंड में मौसम विभाग में मंगलवार यानि आज अधिकतर जिलों में मौसम के साफ रहने की उम्मीद जताई है. खास तौर पर मैदानी जिलों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और लोगों को अच्छी धूप भी देखने को मिलेगी. यही स्थिति राज्य के अधिकतर जिलों के लिए मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. देहरादून में भी मंगलवार यानि आज सुबह मौसम पूरी तरह से साफ रहा और लोगों को सुबह ही सूर्य देव के दर्शन हुए.हालांकि राज्य में तीन जिलों के लिए मौसम विभाग ने हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई है.
प्रदेश में उत्तरकाशी और चमोली जिले के साथ पिथौरागढ़ जनपद में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो इन तीनों पर्वतीय जनपदों में रुक-रुक कर बारिश होगी और राज्य में 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है.प्रदेश में कहीं भी मौसम विभाग द्वारा बारिश या बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी नहीं की गई है. इस तरह देखा जाए तो राज्य में अधिकतर जनपद में मौसम रहेगा और आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा.राजधानी देहरादून में भी मौसम साफ रहेगा मौसम विभाग की मानें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
ये भी पढ़ें-