ETV Bharat / state

Delhi: नोएडा में 200 घाटों पर छठ पूजा की तैयारी, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य - CHHATH PUJA 2024

छठ पूजा के तीसरे दिन आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, नोएडा में घाटों पर तैयारियों को लेकर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस ने लिया जायजा.

नोएडा में छठ पूजा घाट स्थलों का निरीक्षण
नोएडा में छठ पूजा घाट स्थलों का निरीक्षण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 11:53 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : लोक आस्था और सूर्य उपासना का आयोजित होने वाला पर्व छठ पूजा के दूसरे दिन बुधवार को खरना पूजन संपन्न हुआ. गुरुवार को जिले में तैयार किए गए करीब 200 घाटों पर श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. छठ पूजा की तैयारियों में नोएडा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन जुट गया है. नोएडा प्राधिकरण शहर में विभिन्न जगहों पर घाट बनवा रहा है. वहीं, पुलिस प्रशासन ने यमुना किनारे और अन्य स्थानों पर आयोजित होने वाले छठ पूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए घाटों का निरीक्षण और वहां अन्य तैयारियों को परख रहा है. ताकि सुरक्षित ढंग से छठ मनाया जाए .

छठ पूजा घाट स्थलों का निरीक्षण : एडिशनल सीपी मुख्यालय बबलू कुमार, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह और एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने पुलिस बल के साथ नोएडा जोन के अन्तर्गत छठ पूजा घाट स्थलों का निरीक्षण किया. पुलिस की टीम ने ओखला बैराज घाट का भौगोलिक निरीक्षण किया, और यहां पर मौजूद गोताखोरों से बातचीत की और उन्हें छठ पूजा पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं .

इसके अलावा गोताखोरों से घाट के आसपास नदी के एरिया और नदी की गहराई संबंधित अन्य जानकारियां हासिल की. ट्रैफिक व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस द्वारा पुख्ता बन्दोबस्त किये गये है. नोएडा जोन में यमुना नदी के घाट पर गोताखोर और ऐम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पडें और श्रद्धालुओं द्वारा छठ पूजा पर्व को सुरक्षित ढंग से छठ मनाया जा सके.

छठ पूजा के तीसरे दिन आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य (ETV BHARAT)
लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे ओखला बैराज : सूर्य को अर्घ्य देने के लिए यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु ओखला बैराज पर पहुंचते हैं. इस दौरान घाटों पर भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाएगा, कहां-कहां पर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी, ताकि घाट पर कोई अनहोनी ना हो सके. इसकी व्यवस्था देखने वाले सुजीत कुमार कहते है कि यहां की व्यस्था बीस साल से कर रहे, इसके लिए वॉलिंटियर लगाये जाते, यहा पर रहने, साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था करते है.
छठ पूजा घाट स्थलों का निरीक्षण
छठ पूजा घाट स्थलों का निरीक्षण (ETV BHARAT)
नोएडा मे सैंकड़ों जगह पर मनाई जा रही छठ : यमुना के किनारे के अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर घाट सजकर तैयार हो गए हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नवादा गांव स्थित शीतला माता शनि मंदिर, गौर सिटी के लेक व्यू पार्क और चेरी काउंटिंग सोसाइटी के सामने में नेफोवा छठ घाट पर छठ पूजन का बड़ा आयोजन हो रहा है. चेरी काउंटिंग के सामने नेफोवा छठ घाट पर चारों तरफ गांव के जैसा माहौल बनाया गया है.
घाटों पर तैयारियों को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क
घाटों पर तैयारियों को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क (ETV BHARAT)

घाट में गंगाजल और गुलाब जल का पानी भरा जा रहा : अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि घाट में गंगाजल और गुलाब जल का पानी भरा जा रहा है. जिसके ऊपर गुलाब की पत्तियां बिखरी जाएंगी. गौर सिटी वन स्थित लेक व्यू पार्क में सजावट का कार्य पूरा किया गया . अध्यक्ष संतोष चौरसिया ने बताया कि गुरुवार को सभी महिलाएं शाम के समय छठ घाट में जाकर पानी में खड़ी होंगी. घाट पर 200 महिलाओं के खड़े होने की व्यवस्था की गई है.

घाट के पास नदी एरिया और नदी की गहराई की जुटाई जानकारी
घाट के पास नदी एरिया और नदी की गहराई की जुटाई जानकारी (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :

Delhi: छठ पूजा के लिए गाजियाबाद का हिंडन छठ घाट तैयार, तीन लाख लोग देंगे अर्घ्य

Delhi: छठ घाट को लेकर चिराग दिल्ली के बाद हौज खास में बवाल, AAP विधायक ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

Delhi: हर दो किमी के दायरे में मिलेंगे छठ घाट, मुख्यमंत्री आतिशी ने दी सुविधा

Delhi: चितरंजन पार्क के मेला ग्राउंड में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर, पूर्वांचल के लोगों में खुशी

Delhi: सांसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार के छठ घाट का किया निरीक्षण, कहा- पर्व पर तो यमुना साफ होनी चाहिए थी

Delhi: 'बीजेपी पूर्वांचल विरोधी', हमने दिल्ली में छठ को दिया महत्व, आतिशी ने तैयारियों का लिया जायजा

Delhi: DDA ने चिराग दिल्ली में छठ घाट के निर्माण कार्य को रोका, ...AAP ने भाजपा को बताया पूर्वांचल विरोधी

नई दिल्ली/नोएडा : लोक आस्था और सूर्य उपासना का आयोजित होने वाला पर्व छठ पूजा के दूसरे दिन बुधवार को खरना पूजन संपन्न हुआ. गुरुवार को जिले में तैयार किए गए करीब 200 घाटों पर श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. छठ पूजा की तैयारियों में नोएडा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन जुट गया है. नोएडा प्राधिकरण शहर में विभिन्न जगहों पर घाट बनवा रहा है. वहीं, पुलिस प्रशासन ने यमुना किनारे और अन्य स्थानों पर आयोजित होने वाले छठ पूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए घाटों का निरीक्षण और वहां अन्य तैयारियों को परख रहा है. ताकि सुरक्षित ढंग से छठ मनाया जाए .

छठ पूजा घाट स्थलों का निरीक्षण : एडिशनल सीपी मुख्यालय बबलू कुमार, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह और एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने पुलिस बल के साथ नोएडा जोन के अन्तर्गत छठ पूजा घाट स्थलों का निरीक्षण किया. पुलिस की टीम ने ओखला बैराज घाट का भौगोलिक निरीक्षण किया, और यहां पर मौजूद गोताखोरों से बातचीत की और उन्हें छठ पूजा पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं .

इसके अलावा गोताखोरों से घाट के आसपास नदी के एरिया और नदी की गहराई संबंधित अन्य जानकारियां हासिल की. ट्रैफिक व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस द्वारा पुख्ता बन्दोबस्त किये गये है. नोएडा जोन में यमुना नदी के घाट पर गोताखोर और ऐम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पडें और श्रद्धालुओं द्वारा छठ पूजा पर्व को सुरक्षित ढंग से छठ मनाया जा सके.

छठ पूजा के तीसरे दिन आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य (ETV BHARAT)
लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे ओखला बैराज : सूर्य को अर्घ्य देने के लिए यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु ओखला बैराज पर पहुंचते हैं. इस दौरान घाटों पर भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाएगा, कहां-कहां पर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी, ताकि घाट पर कोई अनहोनी ना हो सके. इसकी व्यवस्था देखने वाले सुजीत कुमार कहते है कि यहां की व्यस्था बीस साल से कर रहे, इसके लिए वॉलिंटियर लगाये जाते, यहा पर रहने, साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था करते है.
छठ पूजा घाट स्थलों का निरीक्षण
छठ पूजा घाट स्थलों का निरीक्षण (ETV BHARAT)
नोएडा मे सैंकड़ों जगह पर मनाई जा रही छठ : यमुना के किनारे के अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर घाट सजकर तैयार हो गए हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नवादा गांव स्थित शीतला माता शनि मंदिर, गौर सिटी के लेक व्यू पार्क और चेरी काउंटिंग सोसाइटी के सामने में नेफोवा छठ घाट पर छठ पूजन का बड़ा आयोजन हो रहा है. चेरी काउंटिंग के सामने नेफोवा छठ घाट पर चारों तरफ गांव के जैसा माहौल बनाया गया है.
घाटों पर तैयारियों को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क
घाटों पर तैयारियों को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क (ETV BHARAT)

घाट में गंगाजल और गुलाब जल का पानी भरा जा रहा : अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि घाट में गंगाजल और गुलाब जल का पानी भरा जा रहा है. जिसके ऊपर गुलाब की पत्तियां बिखरी जाएंगी. गौर सिटी वन स्थित लेक व्यू पार्क में सजावट का कार्य पूरा किया गया . अध्यक्ष संतोष चौरसिया ने बताया कि गुरुवार को सभी महिलाएं शाम के समय छठ घाट में जाकर पानी में खड़ी होंगी. घाट पर 200 महिलाओं के खड़े होने की व्यवस्था की गई है.

घाट के पास नदी एरिया और नदी की गहराई की जुटाई जानकारी
घाट के पास नदी एरिया और नदी की गहराई की जुटाई जानकारी (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :

Delhi: छठ पूजा के लिए गाजियाबाद का हिंडन छठ घाट तैयार, तीन लाख लोग देंगे अर्घ्य

Delhi: छठ घाट को लेकर चिराग दिल्ली के बाद हौज खास में बवाल, AAP विधायक ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

Delhi: हर दो किमी के दायरे में मिलेंगे छठ घाट, मुख्यमंत्री आतिशी ने दी सुविधा

Delhi: चितरंजन पार्क के मेला ग्राउंड में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर, पूर्वांचल के लोगों में खुशी

Delhi: सांसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार के छठ घाट का किया निरीक्षण, कहा- पर्व पर तो यमुना साफ होनी चाहिए थी

Delhi: 'बीजेपी पूर्वांचल विरोधी', हमने दिल्ली में छठ को दिया महत्व, आतिशी ने तैयारियों का लिया जायजा

Delhi: DDA ने चिराग दिल्ली में छठ घाट के निर्माण कार्य को रोका, ...AAP ने भाजपा को बताया पूर्वांचल विरोधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.