नई दिल्ली/नोएडा : लोक आस्था और सूर्य उपासना का आयोजित होने वाला पर्व छठ पूजा के दूसरे दिन बुधवार को खरना पूजन संपन्न हुआ. गुरुवार को जिले में तैयार किए गए करीब 200 घाटों पर श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. छठ पूजा की तैयारियों में नोएडा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन जुट गया है. नोएडा प्राधिकरण शहर में विभिन्न जगहों पर घाट बनवा रहा है. वहीं, पुलिस प्रशासन ने यमुना किनारे और अन्य स्थानों पर आयोजित होने वाले छठ पूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए घाटों का निरीक्षण और वहां अन्य तैयारियों को परख रहा है. ताकि सुरक्षित ढंग से छठ मनाया जाए .
छठ पूजा घाट स्थलों का निरीक्षण : एडिशनल सीपी मुख्यालय बबलू कुमार, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह और एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने पुलिस बल के साथ नोएडा जोन के अन्तर्गत छठ पूजा घाट स्थलों का निरीक्षण किया. पुलिस की टीम ने ओखला बैराज घाट का भौगोलिक निरीक्षण किया, और यहां पर मौजूद गोताखोरों से बातचीत की और उन्हें छठ पूजा पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं .
इसके अलावा गोताखोरों से घाट के आसपास नदी के एरिया और नदी की गहराई संबंधित अन्य जानकारियां हासिल की. ट्रैफिक व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस द्वारा पुख्ता बन्दोबस्त किये गये है. नोएडा जोन में यमुना नदी के घाट पर गोताखोर और ऐम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पडें और श्रद्धालुओं द्वारा छठ पूजा पर्व को सुरक्षित ढंग से छठ मनाया जा सके.
घाट में गंगाजल और गुलाब जल का पानी भरा जा रहा : अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि घाट में गंगाजल और गुलाब जल का पानी भरा जा रहा है. जिसके ऊपर गुलाब की पत्तियां बिखरी जाएंगी. गौर सिटी वन स्थित लेक व्यू पार्क में सजावट का कार्य पूरा किया गया . अध्यक्ष संतोष चौरसिया ने बताया कि गुरुवार को सभी महिलाएं शाम के समय छठ घाट में जाकर पानी में खड़ी होंगी. घाट पर 200 महिलाओं के खड़े होने की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें :