ETV Bharat / state

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में आज 73 पायलट्स ने भरी उड़ान, स्पेन के डेविड पहले स्थान पर - PARAGLIDING ACCURACY PRE WORLD CUP

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप के दूसरे दिन 73 पायलट्स ने उड़ान भरी है.आज के प्रदर्शन के आधार पर स्पेन के डेविड पहले स्थान पर रहे.

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में आज 73 पायलट्स ने भरी उड़ान
धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में आज 73 पायलट्स ने भरी उड़ान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 7:44 PM IST

धर्मशाला: धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप के दूसरे दिन पायलटों ने उत्साह के साथ नरवाण पैराग्लाइडिंग साइट के टेकऑफ प्वाइंट से उड़ान भरी. एक्यूरेसी कप का आयोजन एडवेंचर स्पोटर्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) की ओर से करवाया जा रहा है. इवेंट के पहले दिन शनिवार को ट्रायल फ्लाइंग का आयोजन किया गया था.

नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) के मीडिया प्रभारी मुनीष कपूर ने बताया कि, 'धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप के लिए देश-विदेश के 126 पायलटस ने आवेदन किया था, जिनमें से इवेंट के लिए 73 पायलटस का चयन किया गया था. इन सभी 73 पायलट्स ने रविवार को टेक ऑफ साइट से उड़ान भरी. दूसरे दिन का इवेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. रविवार को भारत, इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, असम राइफल, स्पेन, कजाकिस्तान, नेपाल और यूएसए के पायलटस ने इवेंट में भाग लिया.'

मुनीष कपूर ने बताया कि आज के प्रदर्शन के आधार पर स्पेन के डेविड पहले स्थान पर, कजाकिस्तान के चरमक दूसरे और भारत से संबंधित जिला चंबा के खजियार से संबंध रखने वाले अक्षय तीसरे स्थान पर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के इवेंट के माध्यम से देश-विदेश के पायलटस को एक-दूसरे देश की संस्कृति से रुबरु होने का मौका मिलता है, जिससे साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ पर्यटन गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होती है. रविवार को इवेंट के तहत उड़ान सफलतापूर्वक सभी पायलटस ने पूर्ण की है.

बता दें कि इस इवेंट में नेपाल, यूएसए, मैक्सिको, चीन, फ्रांस आदि देशों के प्रतिभागी शामिल हैं. कांगड़ा जिले में एक सप्ताह के भीतर एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के रूप में दूसरा बड़ा आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले 9 नवंबर को बीड़ बीलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग विश्व कप का समापन हुआ था. इस प्रतियोगिता में भी कई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. विश्व स्तरीय आयोजन से यहां पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आगाज, 13 देशों के पैराग्लाइडर पायलट ले रहे भाग

धर्मशाला: धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप के दूसरे दिन पायलटों ने उत्साह के साथ नरवाण पैराग्लाइडिंग साइट के टेकऑफ प्वाइंट से उड़ान भरी. एक्यूरेसी कप का आयोजन एडवेंचर स्पोटर्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) की ओर से करवाया जा रहा है. इवेंट के पहले दिन शनिवार को ट्रायल फ्लाइंग का आयोजन किया गया था.

नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) के मीडिया प्रभारी मुनीष कपूर ने बताया कि, 'धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप के लिए देश-विदेश के 126 पायलटस ने आवेदन किया था, जिनमें से इवेंट के लिए 73 पायलटस का चयन किया गया था. इन सभी 73 पायलट्स ने रविवार को टेक ऑफ साइट से उड़ान भरी. दूसरे दिन का इवेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. रविवार को भारत, इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, असम राइफल, स्पेन, कजाकिस्तान, नेपाल और यूएसए के पायलटस ने इवेंट में भाग लिया.'

मुनीष कपूर ने बताया कि आज के प्रदर्शन के आधार पर स्पेन के डेविड पहले स्थान पर, कजाकिस्तान के चरमक दूसरे और भारत से संबंधित जिला चंबा के खजियार से संबंध रखने वाले अक्षय तीसरे स्थान पर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के इवेंट के माध्यम से देश-विदेश के पायलटस को एक-दूसरे देश की संस्कृति से रुबरु होने का मौका मिलता है, जिससे साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ पर्यटन गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होती है. रविवार को इवेंट के तहत उड़ान सफलतापूर्वक सभी पायलटस ने पूर्ण की है.

बता दें कि इस इवेंट में नेपाल, यूएसए, मैक्सिको, चीन, फ्रांस आदि देशों के प्रतिभागी शामिल हैं. कांगड़ा जिले में एक सप्ताह के भीतर एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के रूप में दूसरा बड़ा आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले 9 नवंबर को बीड़ बीलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग विश्व कप का समापन हुआ था. इस प्रतियोगिता में भी कई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. विश्व स्तरीय आयोजन से यहां पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आगाज, 13 देशों के पैराग्लाइडर पायलट ले रहे भाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.