ETV Bharat / state

बेरोजगारी से तंग युवक ने की सुसाइड, आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार - Youth committed suicide in Dholpur - YOUTH COMMITTED SUICIDE IN DHOLPUR

धौलपुर के बाड़ी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. परिवार के अनुसार युवक बेरोजगारी से तंग था. वहीं परिवार की माली हालत भी कमजोर थी.

Youth committed suicide in Dholpur
धौलपुर में युवक ने की आत्महत्या (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 5:08 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर में बेरोजगारी एवं गरीबी से परेशान युवक ने गुरुवार रात्रि को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा दिया है. लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक के परिजन रघुवीर मीणा ने बताया कि उसका चचेरा भाई रंजेश मीणा पुत्र उदय सिंह मीणा निवासी कछपुरा आंगई थाना आंगई जिला धौलपुर बाड़ी शहर में चंद्रभान के मकान में किराए का कमरा लेकर नौकरी के लिए कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. विगत लंबे समय से युवक नौकरियों की तैयारी कर कंपटीशन भी दे रहा था, लेकिन हर बार युवक को निराशा हाथ लग रही थी. परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने की वजह से आगे की पढ़ाई जारी रखने का आर्थिक संकट गहरा रहा था. रोजगार नहीं मिलने की वजह से युवक रंजेश मीणा ने गुरुवार रात्रि को आत्महत्या कर ली.

पढ़ें: किशोरी ने की आत्महत्या, डेड बॉडी निकालने में हुई मशक्कत - Teenage Girl Committed Suicide

परिजन रघुवीर मीणा ने बताया कि वह गुरुवार की रात्रि को करीब 7 बजे अपने चचेरे भाई से मिलने के लिए उसके कमरे पर गया था, लेकिन कमरे में शव देखकर होश उड़ गए. घटना की सूचना परिजनों को दी. कोतवाली थाना ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. बाड़ी कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश सागर ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते युवक ने गुरुवार की रात्रि को आत्महत्या कर ली. परिजनों की मौजूदगी में शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा कर लाश सुपुर्द कर दी है. परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर में बेरोजगारी एवं गरीबी से परेशान युवक ने गुरुवार रात्रि को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा दिया है. लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक के परिजन रघुवीर मीणा ने बताया कि उसका चचेरा भाई रंजेश मीणा पुत्र उदय सिंह मीणा निवासी कछपुरा आंगई थाना आंगई जिला धौलपुर बाड़ी शहर में चंद्रभान के मकान में किराए का कमरा लेकर नौकरी के लिए कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. विगत लंबे समय से युवक नौकरियों की तैयारी कर कंपटीशन भी दे रहा था, लेकिन हर बार युवक को निराशा हाथ लग रही थी. परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने की वजह से आगे की पढ़ाई जारी रखने का आर्थिक संकट गहरा रहा था. रोजगार नहीं मिलने की वजह से युवक रंजेश मीणा ने गुरुवार रात्रि को आत्महत्या कर ली.

पढ़ें: किशोरी ने की आत्महत्या, डेड बॉडी निकालने में हुई मशक्कत - Teenage Girl Committed Suicide

परिजन रघुवीर मीणा ने बताया कि वह गुरुवार की रात्रि को करीब 7 बजे अपने चचेरे भाई से मिलने के लिए उसके कमरे पर गया था, लेकिन कमरे में शव देखकर होश उड़ गए. घटना की सूचना परिजनों को दी. कोतवाली थाना ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. बाड़ी कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश सागर ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते युवक ने गुरुवार की रात्रि को आत्महत्या कर ली. परिजनों की मौजूदगी में शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा कर लाश सुपुर्द कर दी है. परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.