कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे का मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन प्रदेश में रोड एक्सीडेंट में कई लोगों की जान चली जाती है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला कुल्लू जिले से है. कुल्लू के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत चनोन्न के गोशाला में एक टिप्पर खाई में गिर गया. इस सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पहले बंजार अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक टिप्पर (HP 65 9523) सीमेंट और सरिया लेकर मठियाना गांव की ओर जा रहा था. उसी दौरान गोशाला कैंची के पास तीखी चढ़ाई होने कारण अचानक टिप्पर बैक हो गया और करीब 100 मीटर गहरी ढांक की ओर लुढ़क गया. इस हादसे में जोगी राम, किरना देवी और आही चंद की मौत हो गई. जबकि गायत्री गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है. ये सभी बंजार उपमंडल के रहने वाले थे.
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने हादसा किस कारण से हुई, इसकी जांच शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने टिप्पर एक्सीडेंट के बार में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.