जयपुर: राजस्थान में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय बने जिलों की समीक्षा के मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लद्दाख में नए जिलों की घोषणा पर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, सरकार नए जिलों को खत्म करना चाहती है या अटकाए-लटकाए रखना चाहती है. जबकि केंद्र सरकार आचार संहिता के बीच लद्दाख में 5 नए जिले बनाने की घोषणा कर रही है.
टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, राजस्थान में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आमजन की सुविधा के लिए नए जिले बनाकर ऐतिहासिक कार्य किया था. वहीं, भाजपा की भजनलाल सरकार इन्हें राजनीतिक पूर्वाग्रह के कारण खत्म करना चाह रही है. दूसरी ओर चुनावी लाभ लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आचार संहिता के दौरान केंद्रीय शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनाने के फैसले करने की जानकारी दे रहें है. जो तर्क लद्दाख में जिले बनाने के दिए जा रहे हैं. वैसे ही कारण कमोबेश राजस्थान के लिए भी लागू होते हैं.
राजस्थान में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आमजन की सुविधा के लिए नई जिले बनाकर ऐतिहासिक कार्य किया था, वहीं भाजपा की भजनलाल सरकार इन्हे राजनीतिक पूर्वाग्रह के कारण ख़त्म करना चाह रही है। दूसरी ओर चुनावी लाभ लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आचार संहिता के दौरान… pic.twitter.com/dOZ4TA4DA9
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) August 27, 2024
जनता के भले के लिए बनाए थे नए जिले: उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछा, लद्दाख में अभी केवल 2 जिले हैं. जिन्हें बढ़ाकर केंद्र सरकार ने 7 करने का फैसला लिया है. यानी जिलों की संख्या 5 गुणा हो जाएगी. वहीं, राजस्थान जो देश का सबसे बड़ा राज्य है. पूर्ववर्ती गहलोत साहब की सरकार ने यहां की जनता के लिए कम दूरी पर प्रशासनिक कार्य उपलब्ध करवाने के लिए नए जिले बनाए थे. जिनको भाजपा की भजनलाल सरकार समीक्षा के नाम पर खत्म करना चाहती है या फिर अटकाए, लटकाए रखना चाहती है. राजस्थान की भाजपा सरकार कहती है कि छोटे जिले बनाए गए. जिससे नुकसान हो रहा है, जबकि प्रतापगढ़ जैसा छोटा जिला भाजपा की सरकार के कार्यकाल में ही बना था. केंद्र की भाजपा कह रही है कि लद्दाख में छोटे जिले बनाने से विकसित और समृद्ध लद्दाख बनेगा.
जनता पर्ची सरकार को सबक सिखाने को तैयार: उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा से पूछा, क्या भाजपा राजस्थान को विकसित और समृद्ध राजस्थान नहीं बनाना चाहती? क्या भाजपा की नीति-रीति में विरोधाभास है? क्या देश के सबसे बड़े राज्य के जिले कम करना चाहती है? क्या भाजपा में आपसी तालमेल का आभाव है? क्या लद्दाख की भांति राजस्थान की जनता को और जिले बनाकर सौगात देने की मंशा रखते हैं? या फिर चुनावी लाभ लेना मात्र उद्देश्य है. वे बोले- ध्यान रखें राजस्थान में भी 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं और जनता सब देख रही है. प्रदेश की जनता भाजपा की 'पर्ची सरकार' को सबक सिखाने के लिए तैयार है.
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी बड़ी डींगें हांकने वाली भाजपा सरकार के राज में सर्वाधिक अत्याचार एवं क्रूरता का शिकार राजस्थान की बहन-बेटिया हो रही है !
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) August 27, 2024
प्रदेश के जोधपुर से हैवानियत की खबर मन को व्यथित करने वाली है !
मासूम बच्चियों से लेकर हर उम्र की महिलाए इस प्रदेश में अपने…
महिला सुरक्षा को लेकर भी साधा निशाना: टीकाराम जूली ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी बड़ी डींगें हांकने वाली भाजपा सरकार के राज में सर्वाधिक अत्याचार एवं क्रूरता का शिकार राजस्थान की बहन-बेटिया हो रही है. प्रदेश के जोधपुर से हैवानियत की खबर मन को व्यथित करने वाली है. मासूम बच्चियों से लेकर हर उम्र की महिलाएं इस प्रदेश में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. वहीं, सरकार झूठी योजनाओं के सहारे आत्ममुग्ध है. इस मामले में सरकार को आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्यवाई करने के साथ अस्पताल की सुरक्षा का दायित्व संभाल रहे अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करनी चाहिए.